महिला IAS का डांस Video : छात्रों के साथ शानदार डांस करते नजर आईं खुबसूरत महिला IAS अधिकारी, वीडियो ने जीत लिया दिल, लोगों ने कहा- बहुत सुंदर डांस है मैडम!…
महिला IAS का डांस Video

TBE डेस्क I सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन चुका है, जहां जनता से लेकर अधिकारी तक अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोग अपनी कला के बारे में लोगों को बताते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक IAS ऑफिसर को बॉलीवुड के एक फेमस गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा रहा है. लोगों ने इस वीडियो को खूब प्यार दिया है. बहुत सारे दर्शक ने वीडियो पर कमेंट भी किया है.
-
और खबर पढ़े : चलती बाइक पर रोमांस-VIDEO : लड़के को गले लगाए टंकी पर बैठकर धूमती रही युवती; साथ में चल रहे थे दोस्त
बता दें कि वायरल वीडियो में छात्रों संग डांस करते हुए दिख रहीं महिला आईएएस का नाम दिव्या एस अय्यर है. वो केरल के पथानामथिट्टा जिले की डीएम हैं. एक वीडियो में आईएएस दिव्या को छात्रों के ग्रुप के साथ रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने ‘नगाड़ा संग ढोल..’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को अजिन पथनमथिट्टा नाम के यूजर द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- ‘छात्रों के साथ जिला कलेक्टर के डांस मूव्स.’ वीडियो के मुताबिक, आईएएस महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के आर्ट फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं. इसी दौरान छात्र-छात्राओं के साथ आईएएस दिव्या एस अय्यर ने डांस किया. यहां देखिए वीडियो…
#Kerala: video of #Pathanamthitta #collector DrDivya S Iyer #IAS dancing with college students will bring a smile on your face. 2many who asked why no hesitation to perform she replied,“why am I expected to be hesitant.“ #MGUniversity youthfest
Video courtesy: Vishnu Panackal pic.twitter.com/fUEhGcL1f3
— Neethu Reghukumar (@Neethureghu) April 1, 2022