एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
कुंए में मिली 5 साल के मासूम की लाश, देर रात खेलते हुए हुआ था गायब, चल रही थी खोजबीन
कुंए में मिली 5 साल के मासूम की लाश, देर रात खेलते हुए हुआ था गायब, चल रही थी खोजबीन Dead body of 5-year-old found in a well, went missing while playing late at night, investigation underway

मंगलवार को फाफाडीह एक्सप्रेस रोड के पास उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब एक पांच साल के मासूम की लाश पास के ही कुंए से बरामद की गई। इसकी खबर जैसे ही घरवालों को लगी परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई। गंज पुलिस को भी इसकी फ़ौरन सूचना दी गई। मामले की जाँच शुरू कर दी गई हैं।
- ALSO READ : AIIMS में महिला क्लर्क का रेप : HOD ने घर बुलाया – कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई फिर किया बलात्कार
बताया जा रहा हैं की मृत मासूम कल रात अपने घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गया था। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और मासूम के परिजन देर रात तक उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। वही आज सुबह उसकी लाश कुंए से बरामद की गई।
कुंए में मिली 5 साल के मासूम की लाश, देर रात खेलते हुए हुआ था गायब, चल रही थी खोजबीन Dead body of 5-year-old found in a well, went missing while playing late at night, investigation underway