अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CG रेलवे स्टेशन में सुसाइड, फंदे पर मिली युवक की लाश

CG रेलवे स्टेशन में सुसाइड,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG रेलवे स्टेशन में सुसाइड,  कोरबा। मड़वारानी रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली है. मृतक का नाम प्रदीप कंवर उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी उरगा थाना क्षेत्र, खरहरी गांव बताया जा है. घटना की सूचना पर चांपा जीआरपी मौके पर पहुंची. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने मौत का कारण अज्ञात बताया है. मृतक के पिता अजय सिंह कंवर ने बताया कि मृतक प्रदीप इकलौता पुत्र था और एक बेटी है, जो अभी पढ़ाई कर रही है. प्रदीप अपने मामा के गांव पताड़ी में रहता था. 12वीं पास करने के बाद रोजी मजदूरी का काम करता था. कल दोपहर हो अपने नानी के साथ पताड़ी गांव आया हुआ था.

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूल कोरोना ब्लास्ट … 2 शिक्षिकाएं पॉजिटिव....मचा हड़कंप...

CG रेलवे स्टेशन में सुसाइड,  रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गया, सुबह उठने पर वह अपने बिस्तर पर नहीं था. पिता को लगा कि वह अपने दोस्तों के पास घूमने गया होगा. थोड़ी देर बाद जानकारी मिली की मड़वारानी स्टेशन में किसी युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. जब वह देखने गए तो उनके होश उड़ गए, फांसी पर लटकता लड़का उनका बेटा प्रदीप ही था.

CG : 10 वी की परीक्षा में नकल करा रही थी ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका, वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें

मृतक के पिता ने बताया कि बेटा ट्रैक्टर में रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इकलौते पुत्र के मौत के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. चांपा जीआरपी भास्कर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. जांच में फांसी लगाकर खुदकुशी करना पाया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Dhara 144: पूरे शहर में धारा 144 लागू ....

CG रेलवे स्टेशन में सुसाइड, फंदे पर मिली युवक की लाश


Back to top button
x