एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

3 दोस्तों की मौत : तेज रफ्तार बाइक पर सवार थे चार युवक, अनियंत्रित होकर भारी वाहन से भिड़…. मंत्री भी पहुंचे अस्पताल

हादसे की जानकारी मिलने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल घायल का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। वहीं तीनों युवकों के परिजन सदमे में हैं। जिस वाहन से हादसा हुआ है, उसके बारे में भी जानकारी नहीं मिल सकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार देर शाम लापरवाही के चलते तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक स्पीड ब्रेकर पर जंप होने के बाद पास से जा रहे भारी वाहन से भिड़ गई। इसमें तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाने के साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ है।

और पढ़े : 4 आरक्षक सस्पेंड : संदिग्ध आचरण और लापरवाही से काम के चलते SP ने की बड़ी कार्रवाई, देखें आदेश की कॉपी ..

एक ही बाइक पर लौट रहे थे चारों

जानकारी के मुताबिक, खरसिया के छोटे मुड़पार निवासी यशवंत पटेल (30), सक्ती गढ़गोढ़ी निवासी हरि पटेल (25) और परसकोल निवासी राकेश पटेल (21) व तुलेश्वर पटेल चारों आपस में दोस्त थे और टाइल्स के कारीगर थे। चारों चपले गांव में टाइल्स का काम करने के बाद बुधवार शाम करीब 6.30 बजे एक ही बाइक पर लौट रहे थे। अभी वे कुनकुरी में वेदांता कोल साइडिंग के पास पहुंचे थे कि स्पीड ब्रेकर पर जंप के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और पास से निकल रहे भारी वाहन से जा भिड़े।

और पढ़े : CG शराब दुकान बंद : शराब प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, इतने दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें 

उच्च शिक्षा मंत्री भी पहुंचे अस्पताल

हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को स्थानीय सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक का उपचार जारी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल घायल का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। वहीं तीनों युवकों के परिजन सदमे में हैं। जिस वाहन से हादसा हुआ है, उसके बारे में भी जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ से सक्ती के बीच हाइवे पर हादसे रुक नहीं रहे हैंम।

India – New Zealand cricket match : मैच के दौरान कानून और यातायात व्यवस्था के लिए IG की बड़ी बैठक …. देखे रूट मैप प्लान….इन जिलों से आने वालो के लिए व्यवस्था

रिश्वत लेकर भागा अफसर : रेड पड़ी तो रिश्वत का पैसा लेकर एक किमी तक भागा अफसर, विजिलेंस टीम ने दौड़ाकर पकड़ा

3 दोस्तों की मौत : तेज रफ्तार बाइक पर सवार थे चार युवक, अनियंत्रित होकर भारी वाहन से भिड़…. मंत्री भी पहुंचे अस्पताल

Death of 3 friends : Four youths were riding a bike at high speed, uncontrolled and collided with a heavy vehicle…. Minister also reached the hospital

Back to top button
close