मां-बेटे और पिता की मौत : अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई तेज रफ्तार कार, मां-बेटे और पिता की मौके पर हुई मौत
जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहला के समीप जबलपुर कटनी नेशनल हाइवे तीस पर एक तेज रफ्तार

जबलपुर : 3 people died in major road accident : जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहला के समीप जबलपुर कटनी नेशनल हाइवे तीस पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले की पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार मां, बेटे और पिता की मौके पर ही मौत हो गई और मृतक युवक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
- इसे भी पढ़े – श्रद्धा हत्याकांड बिग अपडेट : आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस, 3000 पेजों की चार्जशीट भी होगी दाखिल
घटना तब हुई जब कार कटनी से जबलपुर की ओर आ रही थी। तभी नेशनल हाइवे में तेज गति होने के कारण कार अनियंत्रित होकर नाले की दीवार से टकरा गई। दुर्घटना देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना लगते ही सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और कार से सभी को बाहर निकाला और सिहोरा अस्पताल भेजा।
जहां घायल का इलाज जारी है साथ ही मृतक बाबू लाल परिहार, प्रज्ञा परिहार और पुत्र आशीष परिहार के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक परिवार और घायल सभी सीधी के रहने वाले हैं और इलाज के लिए जबलपुर होते हुए नागपुर जा रहे थे।
IAS ब्रेकिंग : रिटायर IAS इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन नियुक्त, आदेश जारी
मां-बेटे और पिता की मौत : अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई तेज रफ्तार कार, मां-बेटे और पिता की मौके पर हुई मौत Death of mother-son and father: Uncontrolled high speed car collided with culvert, mother-son and father died on the spot