एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

धारा 144 लागू : दशहरे को लेकर शहर में लगाया गया धारा 144 लागू, हाईटेक कैमरों से पुलिस कर रही निगरानी

Section 144 implemented: Section 144 imposed in the city due to Dussehra, police monitoring with hi-tech cameras

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में दशहरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए धारा 144 लगा दी गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। इस वर्ष नवग्रह मेला मैदान पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दशहरा पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस ने हाईटेक कैमरों से लैस सर्विलेंस वाहन सहित ड्रोन के माध्यम से शहरी क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र में नजर रख रही है। मैदान के आसपास वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था की गई है।

ये खबर भी पढ़े : दो नाबालिग समेत 7 गिरफ्तार ….. नाबालिग लड़की से 8 लोग कर रहे थे गैंगरेप, गर्भवती होने पर सामने आया खौफनाक सच…..

मजिस्ट्रेट ड्यूटी के ऑर्डर जारी

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी के ऑर्डर जारी किए हैं। आदेशानुसार तालाब चौक पर अपर कलेक्टर केके मालवीय और तहसीलदार महेंद्रसिंह दांगी, रघुवंशी मोहल्ला से नवग्रह मेला जुलूस के साथ ओमनारायण सिंह, सम्पूर्ण शहर एवं रामरथ के साथ एसडीएम मिलिंद ढोके, रावण दहन स्थल नवग्रह मेला ग्राउंड में तहसीलदार योगेंद्र सिंह मौर्य और मोहन टॉकीज क्षेत्र व पोस्ट ऑफिस चौराहे पर तहसीलदार टी विश्के मौजूद रहेंगे।

ये है रावण गांव ! दशहरे के दिन मनाया जाता है मातम, यहां रावण की होती है विशेष पूजा, रावण बाबा का पुजारी है पूरा गांव , जय लंकेश से होता है अभिवादन

dhara 144 implemented: Section 144 imposed in the city due to Dussehra, police monitoring with hi-tech cameras

नेशनल हाइवे में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, यह से लौट रहे थे पिता की अस्थियां विसर्जन करके
Back to top button
close