Doctor committed suicide by hanging रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही है । खबर मिली है कि राजधानी रायपुर के गुरुनानक चौक स्थित होटल संदीप के कमरे में एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है । मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के उमरिया शहडोल निवासी डॉक्टर जितेंद्र निर्मलकर 38 वर्ष ने दो दिन पहले होटल में कमरा बुक करवाया था। मृतक अपने एक दोस्त के साथ कमरे में ठहरा था ।
- इसे भी क्लिक करें — देशभर में लॉकडाउन ! 30 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक डॉक्टर ने कल फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । पुलिस को बीती रात इसकी जानकारी मिली । साथ आये दोस्त अजय निषाद के मुताबिक घटना के समय जोमैटो वाले से खाना लेने होटल के नीचे गया हुआ था । मृतक ने खुदकुशी से पहले शराब पीकर आवेश में आकर होटल के कमरे में जमकर तोड़फोड़ की है । प्रथम दृष्टया से पुलिस खुदकुशी का प्रारंभिक कारण पारिवारिक विवाद होने की आशंका जाता रही है । मिली जानकारी के अनुसार मौके से नही मिला है कोई सुसाइडल नोट । गंज थाना पुलिस उसके दोस्त से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है
- इसे भी क्लिक करें — बाउंसर से सेक्स के दौरान युवती की मौत, होटल के कमरे में मिली अरबपति बाप की बेटी की लाश… Boyfriend पे लगा हत्या का आरोप