अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

खुद को डॉक्टर बताकर नर्स को फंसाया : शादी डाट कॉम के जरिए दिया शादी का झांसा, फिर कई सालों करता रहा दुष्कर्म, पढ़िए पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खुद को एम्स का डॉक्टर बता कर प्राइवेट अस्पताल की नर्स से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी वार्ड ब्वॉय ने खुद को डॉक्टर बताकर नर्स से दोस्ती की। इसके बाद शादी करने की बात कहकर दो साल तक उससे संबंध बनाता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी से पीड़िता की पहचान शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी।मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

ये खबर जरूर पढ़े : दुल्हन का कांड ! ब्यूटी पार्लर से लौटी दुल्हन की हालत देखकर दूल्हा का ठनका माथा, फिर किया ये कांड

शादी डॉट कॉम से हुई थी दोनों की पहचान

पीड़िता ने थाने में शिकायत की है कि ‘शादी डॉट कॉम में उसकी प्रोफाइल डली हुई थी। प्रोफाइल के माध्यम से सिलयारी निवासी युवक ने उससे संपर्क किया। उसने खुद को एम्स का डॉक्टर बताया। आरोपी का नाम नीलेश मांडे है। शादी के लिए दोनों राजी भी हो गए। इसी बीच आरोपी, उसे अभनपुर इलाके में अपने परिचित के घर लेकर गया, जहां शादी का झूठा वादाकर उसके साथ संबंध बनाया।

आरोपी लगातार 2 साल तक दुष्कर्म करता रहा। नर्स को जब मालूम हुआ कि आरोपी डॉक्टर नहीं बल्कि दो साल पहले किसी प्राइवेट अस्पताल में वार्ड ब्वॉय था। उसके बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित नर्स की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

ये खबर जरूर पढ़े : भाई-बहन ने की शादी ! मोहब्बत में पार कर चुके थे हदें, कहा- इश्क और जंग में सब जायज है ….भाई-बहन ने मंदिर में रचाई शादी ….

आरोपी गिरफ्तार

वहीं अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि, थाने में एक नर्स से दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज हुई थी। आरोपी नीलेश मांडे ने पीड़िता से शादी करने की बात कहकर और खुद को डॉक्टर बताकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

तीन फीट के दूल्हे को मिली 3.5 फीट की दुल्हनियां, जातीय बंधन तोड़ लिए सात फेरे; सैकड़ों लोग बने गवाह

खुद को डॉक्टर बताकर नर्स को फंसाया : शादी डाट कॉम के जरिए दिया शादी का झांसा, फिर कई सालों करता रहा दुष्कर्म, पढ़िए पूरी खबर… doctor rape nurse : marriage Shaadi.com, then raping for many years

60 रुपये में करें ये काम, वर्ना लगेगा 10000 जुर्माना, दिल्ली पुलिस का ये मैसेज मत करें इग्नोर
Back to top button
close