एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डॉगी की मौत से दुखी छात्रा ने की आत्महत्या : कुत्ते के बेल्ट से लगाई फांसी, लड़की की मां बोली- कुत्ते के बेल्ट के साथ सोती थी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। वह अपनी डॉगी की मौत के बाद से परेशान थी। इसके बाद उसने कुत्ते के बेल्ट से ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बताया गया है कि उसका दोस्त भी कुत्ते की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहरा रहा था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

रामपुर के सिंचाई काॅलोनी में रहने वाली ऋचा सोंधिया (20) रायपुर में रहकर DCA की पढ़ाई कर रही थी। उसकी मां दुर्ग राजस्व विभाग में चपरासी के पद पर काम करती है। बताया गया कि ऋचा ने कुछ समय पहले अनिकेत मिश्रा के साथ मिलकर 40 हजार रुपए में कुत्ता खरीदा था। ऋचा उससे बहुत प्यार करती थी। रायपुर में भी उसने कुत्ते को अपने साथ रखा था। इस बीच छुट्‌टी होने के कारण वह घर आ गई थी। साथ में कुत्ते को भी अपने साथ ले आई थी।

इस बीच एक हफ्ते पहले कुत्ते की मौत हो गई। वह अचानक बीमार हो गया था। ऋचा ने उसे डॉक्टर को भी दिखाया था। फिर भी बात नहीं बनी। बस इसी घटना के बाद से ऋचा दुखी रहने लगी। वह दिन-भर रोती रहती थी। वहीं उसका दोस्त अनिकेत उसे परेशान करता था। कहता था कि तुम्हारे चलते ही कुत्ते की मौत हुई है। ये ठीक नहीं हुआ है। उसे फोन पर बुरा-भला कहता रहता था।

कुत्ते की बेल्ट को ही फंदा बनाया

रविवार को दोपहर के वक्त ऋचा ने घर पर फांसी लगा ली। उस वक्त उसकी मां नहा रही थी। उसे पता ही नहीं चल सका और ऋचा ने अपने कुत्ते के बेल्ट को ही फंदा बनाया और फिर उसी फंदे पर झूल गई। कुछ देर बाद जब छात्रा की मां दुर्गा वापस निकली, तब उसने अपनी बेटी की लाश देखी। ये देखते ही वह जोर-जोर से रोने लगी। दुर्गा की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए।

पिता की भी हो चुकी है मौत

आस-पास के लोगों ने बताया कि दुर्गा के पति की भी मौत हो चुकी है। इसलिए दोनों मां-बेटी साथ में रहते थे। इस बीच ये सब कुछ हो गया। घटना की सूचना परिजनों को भी दी गई थी। पुलिस को भी इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई। अब सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

हाई प्रोफाइल RAPE कांडः नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर पीड़िता का गंभीर आरोप, धोखे में गोली खिलाकर अर्बाशन करा दिया, बेटे पलाश को ढूंढने इंदौर, उज्जैन, भोपाल निकली पुलिस की टीम

कुत्ते के बेल्ट के साथ सोती थी

घटना को लेकर ऋचा की मां दुर्गा ने बताया कि मेरी बेटी की मौत का जिम्मेदार उसका दोस्त है। वो बहुत परेशान करता था। गंदा-गंदा कहता था। डॉगी भी मर गया, उसके कारण मेरी बेटी दुखी रहती थी। वही इलाज कराने भी ले गई थी। इसके बाद मेरी बेटी उसी के पट्‌टे को अपने साथ रखकर सोया करती थी। रात भर रोती थी, उसकी आंखें भी सूज गई थी। मेरी बेटी के साथ बहुत गलत हुआ है।

12 फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, जगदलपुर में सभा को करेंगे संबोधित

डॉगी की मौत से दुखी छात्रा ने की आत्महत्या : कुत्ते के बेल्ट से लगाई फांसी, लड़की की मां बोली- कुत्ते के बेल्ट के साथ सोती थी dog death-girl student committed suicide : hanged with dog belt, girl mother said – used to sleep with dog’s belt

Back to top button
close