एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शराबी हेडमास्टर और शिक्षक की खुली पोल : सरकारी स्कूल में शराब के नशे में बेसुध होकर करते थे ऐसा काम….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

sharabi headmaster or teacher कवर्धा। कबीरधाम जिले के शासकीय स्कूल और छात्रावासों से में इन‌ दिनों कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे है। एक ओर जहां शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने की बात हो रही है तो वहीं दूसरी ओर आलम यह है कि कहीं स्कूलों में शिक्षक नदारद रहते हैं, तो कहीं शिक्षक शराब पीकर भी स्कूल पहुंचने लगे है।

ALSO READ – रायपुर दुकानें रहेंगी बंद : नॉनवेज की दुकानें बंद का निगम ने जारी किया आदेश

sharabi headmaster or teacher ऐसा ही एक मामला पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम किशुनगढ़ से सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने शासकीय मिडिल स्कूल के हेडमास्टर एमएल सोनवानी और शिक्षक एम‌एस श्याम पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक प्राचार्य और शिक्षक हर रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं। इतना ही नहीं शराब पीने के लिए स्कूली बच्चों से ही रूपए की मांग करते हैं। स्कूल के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, कि शिक्षकों द्वारा बच्चों से ही काम करवाया जाता है और खाना भी मेन्यू के अनुसार नहीं मिलता।

ALSO READ – CG पटवारी न्यूज: पटवारी की टेबल पर लाखों रुपए देख फटी रह गईं SDM की आंखें! SDM ने तत्काल पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

sharabi headmaster or teacherग्रामीणों ने पहले भी प्राचार्य और शिक्षक को शराब पीकर स्कूल नही आने की समझाईश दी थी। इसके बावजूद दोनों नशे की हालत में बेशुध‌ होकर आते है हद तो तब हो गया जब एक दिन नशे में धुत्त शिक्षक को‌ एंबुलेंस से भिजवाना भी पड़ा था। इससे स्कूली बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ता है। वहीं शिक्षा विभाग के अमले इस पर ध्यान नहीं देते। ब्लाक शिक्षा अधिकारी तो कभी स्कूलों में झांकने भी नहीं जाते। हालांकि की डीईओ ने जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया है।

सुहागरात पर ही ये कांड कर गया दूल्हा, नाराज दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता....

ALSO READ – CG अफसर सस्पेंड , कमिश्नर ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबत..दुकान के बदले पैसे मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई…

sharabi headmaster or teacher शराबी हेडमास्टर और शिक्षक की खुली पोल : सरकारी स्कूल में शराब के नशे में बेसुध होकर करते थे ऐसा काम….

Back to top button
close