नशे में धुत किन्नर ! अस्पताल में नर्स से मारपीट – जड़ा थप्पड़, काम बंद कर कोतवाली थाना पहुंचा अस्पताल का स्टाफ
Drunk Kinnar ! Nurse assaulted in hospital - Kinnar , hospital staff reached Kotwali police station after stopping work

दुर्ग । दुर्ग से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक किन्नर ने बीते दिन शुक्रवार को दुर्ग अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं उस किन्नर ने एक अस्पताल स्टाफ (Kinnar assaulted nurse) की पिटाई भी कर दी। दरअसल, शुक्रवार रात जिला अस्पताल दुर्ग में किन्नर काजल ने जमकर हंगामा किया l शराब के नशे में धुत किन्नर ने स्टाफ नर्स को थप्पड़ भी जड़ दिया l वहीं घटना से नाराज जिला अस्पताल का स्टाफ कोतवाली थाना पहुंचा l फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर किन्नर को हिरासत में ले लिया है l
ये खबर भी पढ़े : दुखद खबर : छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता का निधन, 4 बार रहे सांसद
घटना शुक्रवार रात करीब 7.45 बजे हुई l काजल नाम की किन्नर अपने एक साथी किन्नर दुर्गा का इलाज कराने अस्पताल लेकर पहुंची l इस दौरान काजल किन्नर ने तीन स्टाफ नर्स और एक वार्डबॉय के साथ बदसलूकी करते हए मारपीट की। किन्नर के हंगामे को देख नर्सों ने काम बंद कर दिया और थाने पहुंचकर काजल किन्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने नर्स मीनाक्षी बारिक की शिकायत पर काजल किन्नर व उसके साथी के खिलाफ कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
ये खबर भी पढ़े : अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ में करेंगे अपनी नई फिल्म की शूटिंग : 7 दिनों तक रहेंगे छत्तीसगढ़ में , इन जिलों में चुनी गई है लोकेशन, जानें सब जानकारी
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में पूर्व में भी चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं हो चुकी है इसे लेकर स्टाफ में जमकर आक्रोश है। नर्सिंग स्टाफ ने इस पूरे मामले की शिकायत कर्मचारी संघ में भी की है। इसके अलावा अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गई है। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि नाइट ड्यूटी के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए जिससे इस तरह की घटनाएं न हो सके एवं आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
मां ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दी जान …. मिला सुसाइड नोट
नशे में धुत किन्नर ! अस्पताल में नर्स से मारपीट – जड़ा थप्पड़, काम बंद कर कोतवाली थाना पहुंचा अस्पताल का स्टाफ Drunk Kinnar ! Nurse assaulted in hospital – Kinnar , hospital staff reached Kotwali police station after stopping work