शराबी टीचर का VIDEO – शराब पीकर शिक्षक बोला-सरकार से बंद कराओ दारू बेचना,नशेड़ी शिक्षक को थाने ले गई पुलिस
शराबी टीचर का VIDEO - शराब पीकर शिक्षक बोला-सरकार से बंद कराओ दारू बेचना,नशेड़ी शिक्षक को थाने ले गई पुलिस

शराबी टीचर का VIDEO – गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में शराब के नशे में धुत शिक्षक कार चला रहा था। जब पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई तो उसका कहना था कि, राज्य सरकार शराब बेचना बंद करे, फिर न कोई कर्मचारी शराब पी सकेगा और न तो कोई शिक्षक।
शराबी टीचर का VIDEO – पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। जहां नशेड़ी शिक्षक की शिकायत स्थानीय लोगों ने यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम से कर दी। इसके बाद यातायात पुलिस ने शिक्षक को रोक लिया। उनके बीच काफी देर तक बहस होती रही। इस घटना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
कार नंबर CG10 AM 6762 का चालक गाड़ी को तेज और लापरवाही पूर्वक विद्यानगर इलाके की सड़कों पर भगा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी कार का पीछा करते हुए उसे विद्यानगर में ही रोक लिया। कार चालक की पहचान पेंड्रा ब्लॉक के गिरारी गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ अनुज कुमार अग्निहोत्री के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया हैशराबी टीचर का VIDEO –

पुलिस ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने और लोगों की जान को जोखिम में डालने का मामला दर्ज करने की बात कही है। इधर जब मीडियाकर्मियों ने आरोपी से उसका नाम पूछा, तब उसने अपना गलत नाम बताया। शिक्षक इतना ज्यादा नशे में था कि, गाड़ी से ही नहीं उतर पा रहा था।
मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मी ने जब शिक्षक से सवाल किया, तो शिक्षक भड़क गया और कहने लगा कि नेतागिरी बंद करो। उसके बाद मुख्यमंत्री पर भड़कते हुए कहने लगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहो कि दारू बेचना बंद करें। मेडिकल जांच के लिए बोले जाने पर शिक्षक ने खुद ही कहा कि वो नशे में है। और शराब पी रखी है, डॉक्टर क्या बताएंगे मैं खुद बता रहा हूं।शराबी टीचर का VIDEO –
इधर मामले में विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अगर कार्यालयीन समय पर कोई शिक्षक शराब के नशे में इस तरह की हरकत करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी पर भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी शासन-प्रशासन का अंग है, ऐसे में इस तरह की टिप्पणी करना गलत है।