एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़विदेश

भूकंप भूकंप : जोरदार झटके से कांप उठी धरती, लोगों ने सड़कों पर बिताई रातें….

Strong earthquake in Argentina on Saturday भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि अफरातफरी का माहौल हो गया। नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अर्जेंटीना। साउथ अमेरिका के देश अर्जेंटीना के कार्डोबा शहर में शनिवार तड़के जोरदार भूकंप आया। भूकंप का केंद्र कार्डोबा से उत्तर दिशा में 517 किलोमीटर दूर 586 किलोमीटर ग नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अर्जेंटीना के कार्डोबा में भूकंप के झटके शनिवार तड़के 3 बजकर 39 मिनट और 37 सेकंड पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

हालांकि भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।

इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटकों से हिली थी धरती

Strong earthquake in Argentina on Saturday: इससे पहले 16 जनवरी को इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के तट पर तेज भूकंप आया था। सुबह आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र आचे प्रांत के सिंगकिल शहर से 48 किलोमीटर (30 मील) दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 48 किलोमीटर की गहराई में बताया गया था।

छत्तीसगढ़ का अनोखा गाँव : यहां होती है शादी के पहले सेक्स करने की आजादी, पसंद आया तो ठीक नहीं तो….

भूकंप भूकंप : जोरदार झटके से कांप उठी धरती, लोगों ने सड़कों पर बिताई रातें…. Earthquake Earthquake: Earth shook due to strong tremors, people spent nights on the streets….

महिला से दरोगा ने नंगे बदन होकर करवाई मालिश, SP ने लिया बड़ा एक्शन
Back to top button
close