भूकंप भूकंप भूकंप : देश में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता
Earthquake occurred in the country, intensity measured at 6.1 on the Richter scale

नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को शक्तिशाली भूकंप आया था। इसमें अब तक 41 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भूकंप के 9 दिन बाद भी इमारतों के मलबों में जिंदगियों को तलाशने की कोशिशें जारी हैं। भारत की आर्मी और डॉक्टर्स की टीमें भी बचाव कार्य के लिए लगी हुई है। तो वहीं अब न्यूजीलैंड में भी जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप पारापरामू से 50 किमी उत्तर पश्चिम में आया। इसकी गहराई करीब 57.4 किलोमीटर थी। फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके पारापरामू, लेविन, पोरीरुआ, फ्रेंच पास, अपर हुत, लोअर हट, वेलिंगटन, वांगानुई, वेवरली, पामर्स्टन नॉर्थ, फील्डिंग, पिक्टन, एकेटाहुना, मास्टर्टन, मार्टिनबरो, हंटरविले, हवेरा, ब्लेनहेम, सेडॉन, नेल्सन, डेनविरके में महसूस किए गए।
न्यूजीलैंड ही नहीं आज रोमानिया में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गयी। ये भूकंप सुबह 3 बजे के करीब आया। फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान-माल को क्षति पहुंचने की खबर नहीं है।
भूकंप भूकंप भूकंप : देश में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता Earthquake: Earthquake occurred in the country, intensity measured at 6.1 on the Richter scale