CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में ED ने दो माइनिंग अधिकारियों को किया गिरफ्तार, ED की एक और बड़ी कार्रवाई…अबतक IAS सहित 8 की हो चुकी है गिरफ्तारी
ED arrested two mining officers in Chhattisgarh, another big action by ED... so far 8 including IAS have been arrested

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम काफी सक्रियता दिखा रही है। बता दें आज टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दो माइनिंग अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ऐसा पहली बार है जब ईडी ने दो माइनिंग अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
सूचना के अनुसार गिरफ्तार अधिकारियों में शिव शंकर नाग, संदीप कुमार नायक शामिल है। ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में आज पेश किया है। बता दें, ईडी की पूछताछ में माइनिंग अधिकारी शिव शंकर और संदीप के नाम सामने आई थी। दोनों पर ही रायगढ़ और कोरबा में पोस्टेड रहने के दौरान 25 रुपये कोल लेवी घोटाला करने की बातें सामने आई थी।
- यह भी पढ़ें…RAIPUR ब्रेकिंग : जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, खंबे को तोड़कर डिवायडर से टकराई तेज रफ्तार बस, 15 लोग घायल, मची अफरातफरी
पूर्व में इनकम टैक्स का छापा पड़ चुका है तब से ये अधिकारी ईडी की रड़ार पर थे। साक्ष्य मिलने के बात आज टीम ने दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी की है। बता दें छत्तीसगढ़ में मनीलॉन्ड्रिंग मामले में अबतक 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें एक IAS, एक राज्य प्रशानिक सेवा अधिकारी, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मी कांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, दीपेश टांक शामिल हैं।
CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में ED ने दो माइनिंग अधिकारियों को किया गिरफ्तार, ED की एक और बड़ी कार्रवाई…अबतक IAS सहित 8 की हो चुकी है गिरफ्तारी ED arrested two mining officers in Chhattisgarh, another big action by ED… so far 8 including IAS have been arrested