अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

ED ब्रेकिंग NEWS – ED दफ्तर में बवाल, लाठियां चली…. CRPF जवानों ने कांग्रेसियों पर डंडा चलाया, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भी उन्हें दबोचा; छापेमारी का विरोध

Ed Office Gherao Congress Raid

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ED की छापेमार कार्रवाई का कांग्रेस विरोध कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम को रायपुर के प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय के बाहर युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया। जमकर हुए बवाल और हंगामे के बाद शाम करीब 6 बजे भीड़ यहां से वापस हुई।

सीआरपीएफ जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। लाठियां भी चली। इस वजह से कुछ देर के लिए विरोध प्रदर्शन में हालात काफी बिगड़ गए। जवान को भी प्रदर्शनकारियों ने दबोच लिया जैसे-तैसे मामला शांत कराया गया, मगर काफी देर तक कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन चलता रहा।

ये खबर भी पढ़े : ED Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से पहले कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ED का छापा , ईडी के छापों से राजनीति गरमाने के आसार

दरअसल सोमवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कांग्रेसी नेता रामगोपाल अग्रवाल आरपी सिंह सन्नी अग्रवाल विनोद तिवारी जैसे नेताओं के घर छापा मारा । कांग्रेस ने इसे आगामी महाधिवेशन के कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने की साजिश बताया इन सभी नेताओं के घर के बाहर भी कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

शाम के वक्त यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर का घेराव करने पहुंच गए। पुलिस ने पहले से ही यहां बैरिकेडिंग कर रखी थी पहली बेरीकटिंग को तोड़कर कांग्रेसी नेता ईडी दफ्तर के करीब पहुंच गए । जहां पहले से मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर डंडा चला दिया।

ये खबर भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ में ED का छापा : BIG ब्रेकिंग NEWS – 12 से ज्यादा ठिकानों पर टीम की छापेमारी, कांग्रेस नेताओं – विधायक के घर और दफ्तरों पर छापा…. मचा हड़कंप 

लाठीचार्ज की स्थिति बनती देख कुछ कार्यकर्ता तितर-बितर हुए। मगर बाकी गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जवान को ही घेर लिया। कांग्रेसियों ने सीआरपीएफ जवान को पीटने की कोशिश की मगर मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस ने इसके बाद मोर्चा संभाला और कार्यकर्ताओं को शांत करते हुए स्थानीय पुलिस के अफसर दिखाई दिए। करीब 1 से डेढ़ घंटे तक यह बवाल ईडी दफ्तर के बाहर चलता रहा।

जब IPS बेटे ने प्रमोशन पाएं पिता के कंधे पर लगाया स्टार, हेड कॉन्स्टेबल से ASI हुए पिता तो उमड़ पड़ा भावनाओं का ज्वार

ED ब्रेकिंग NEWS – ED दफ्तर में बवाल, लाठियां चली…. CRPF जवानों ने कांग्रेसियों पर डंडा चलाया, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भी उन्हें दबोचा; छापेमारी का विरोध ED BREAKING NEWS – Ruckus in ED office, lathis were used…. CRPF jawans used sticks on Congressmen, angry protesters also caught them; protest raid

128 दिन से नहीं बढ़े पेट्रोलियम के दाम, महंगा नहीं 2-3 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

Back to top button
x