अपराधएक्सक्लूसिवदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ED Raid: 176 सांसद-विधायक ED की जांच के घेरे में, 5906 केस, 513 गिरफ्तारियां… जानें कितनों को हुई सजा

ED Raid

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज किए कुल केस में सिर्फ 2.98% केस जन प्रतिनिधियों (विधायक, पूर्व विधायक, सांसद या पूर्व सांसद) के खिलाफ हैं. इतना ही नहीं जांच एजेंसी का दावा है कि मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत दोषी पाए जाने की दर 96% है.

ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) और भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओए) यानी इन तीन कानूनों के तहत 31 जनवरी 2023 तक दर्ज केसों के बारे में डेटा जारी किया है.

ALSO READ >>> ED Raid Breaking : देवेंद्र यादव के घर से देर रात बाहर निकले ED के अफसर,उसके बाद हुआ ये… देखें विडियो

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अब तक 5906 केस दर्ज किए गए

ED Raid: समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 (PMLA) के तहत ईडी को अभियुक्तों को बुलाने, गिरफ्तार करने, उनकी संपत्ति कुर्क करने और अदालत के समक्ष अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाने का अधिकार मिलता है.ईडी के मुताबिक, PMLA कानून आने के बाद से 31 जनवरी 2023 तक 5,906 ऐसे केस दर्ज किए गए हैं. इनमें से सिर्फ 2.98% यानी 176 केस विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, सांसद, पूर्व सांसदों के खिलाफ दर्ज किए हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इन केसों में से 1,142 में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, जबकि 513 लोगों को गिरफ्तार किया गया.इनमें से 25 केस में ट्रायल पूरा हो चुका है.24 केसों में आरोपी दोषी ठहराए गए हैं, जबकि एक में बरी कर दिया गया.

ALSO READ >>> ED की ताबड़तोड़ छापेमारी : पूर्व CM और उनकी बेटियों के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी

ईडी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग According to ED, money laundering एक्ट के तहत के तहत इन 24 केसों में 45 आरोपी दोषी पाए गए हैं. यानी ईडी द्वारा जिन केसों में ट्रायल पूरा हो चुका है, उसमें दोषी पाए जाने की दर 96% है. इन केसों में ईडी ने 36.23 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. जबकि अदालत ने दोषियों के खिलाफ 4.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.

भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस 68 हजार के पार…..

 8.99% यानी 531 केसों में ही सर्च या रेड- ED

ED Raid: ईडी ने ये आंकड़े ऐसे वक्त पर जारी किए, जब जांच एजेंसी पर विपक्षी दल अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने पर सवाल उठा रहे हैं. इतना ही नहीं विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि ईडी द्वारा दर्ज केसों में  सजा की दर निराशाजनक है.

ALSO READ >>> छत्तीसगढ़ में ED का छापा : 12 से ज्यादा ठिकानों पर टीम की छापेमारी, कांग्रेस नेताओं – विधायक के घर और दफ्तरों पर छापा…. मचा हड़कंप

ED Raid: इतना ही नहीं ईडी का डाटा बताता है कि कुल दर्ज 5,906 केसों में से सिर्फ 8.99% यानी 531 केसों में ही सर्च या रेड डाली गई है. इन 531 केसों में 4,954 सर्च वारंट जारी किए गए हैं. ईडी के आंकड़ों के मुताबिक, एजेंसी द्वारा धन शोधन रोधी कानून के तहत कुल 1,919  कुर्की आदेश जारी किए गए, जिसके तहत कुल 1,15,350 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी. जांच एजेंसी ईडी मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत मौजूदा मुख्यमंत्रियों, शीर्ष राजनेताओं, नौकरशाहों, व्यापारिक समूहों, कॉरपोरेट्स, विदेशी नागरिकों समेत कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों की भी जांच कर रही है.

PMLA के तहत ED को जांच, गिरफ्तारी और संपत्ति जब्त करने का अधिकार, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

ED Raid: वहीं, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत ईडी ने जनवरी के आखिर तक 33,988 केस दर्ज किए हैं.इनमें से 16,148 केस में जांच पूरी हो चुकी है. इस कानून के तहत 8,440 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए. वहीं, भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत एजेंसी ने 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनमें से 9 व्यक्तियों को कोर्ट से भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए बड़े निर्देश

ALSO READ >>>  ED की दफ्तरों में छापेमारी : कांग्रेस नेताओं के बाद सरकारी दफ्तरों में ED की दबिश , नया रायपुर में कई सरकारी दफ्तरों तक पहुंची टीमें

ED Raid: 176 सांसद-विधायक ED की जांच के घेरे में, 5906 केस, 513 गिरफ्तारियां… जानें कितनों को हुई सजा

Back to top button
close