VIRAL NEWSएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

ED Raid Breaking : देवेंद्र यादव के घर से देर रात बाहर निकले ED के अफसर,उसके बाद हुआ ये… देखें विडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BHILAI. छत्तीसगढ़ के बड़े दिग्गज नेताओं के घर ED ने 20 फरवरी को तड़के सुबह छपा मारा था। तब से ही ED के अफसर घर के अंदर थे और अपनी कार्रवाई कर रहे थे। तो वहीं घर एक बाहर CRPF के जवानों को तैनात कर दिया गया था। इधर सभी नेताओं के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गई थी। जो केंद्र सरकार और ED के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

जिनके यहां छापा पड़ा उन नेताओं में से एक नाम भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का भी था। सबसे ज्यादा समर्थकों की भीड़ इन्हीं के सेक्टर-5 निवास के सामने थी। ये समर्थक देवेंद्र यादव के घर के बाहर तब तक जमे रहे, जब तक ED के अफसर चले नही गए और विधायक देवेंद्र बाहर नही आ गए।

ये खबर भी पढ़े : ED Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से पहले कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ED का छापा , ईडी के छापों से राजनीति गरमाने के आसार

मिली जानकारी के अनुसार ED अफसर देर रात 01:30 बजे देवेंद्र यादव के घर से बाहर निकल गए। उसके बाद देवेंद्र यादव अपने निवास से बाहर आये जहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें सुबह 06:00 बजे से रात के 01:30 बजे तक ED के अफसर उनके बंगले के अंदर थे। इस दौरान कई दस्तावेजों की उन्होंने जांच भी की है। ED के अफसरों के घर से निकलने के बाद प्रदर्शन कर रहे समर्थकों में ख़ुशी का माहौल छा गया।

धुप से बचने टेंट का लिया था सहारा

समर्थक अपने नेता विधायक देवेंद्र के लिए हर परिस्थिति में खड़े रहने को तैयार थे। जैसे ही खबर फैली की उनके निवास में रेड पड़ी है, धीरे-धीरे करके समर्थकों का हुजूम उनके निवास के सामने इकठ्ठा हो गया। जब दोपहर में कड़कती धुप से बचने के लिए टेंट लगाया गया लेकिन कोई भी समर्थक वहां से जाने को तैयार नही था। रात भर ये समर्थक विधायक देवेंद्र के घर के बाहर रहे।

बंद बंद बंद : सियासी घमासान के बीच पूर्ण शराबबंदी का ऐलान, यहां ग्रमीणों ने सर्व सहमति से लिया बड़ा फैसला

ये खबर भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में ED का छापा : 12 से ज्यादा ठिकानों पर टीम की छापेमारी, कांग्रेस नेताओं – विधायक के घर और दफ्तरों पर छापा…. मचा हड़कंप

देवेंद्र ने कहा आपने जो प्रेम दिया उसे लौटाना मुश्किल

विधायक देवेंद्र यादव जैसे ही अपने निवास से बाहर निकले समर्थकों की भीड़ और जज्बे को देखकर भावुक हो उठे और कहा कि जितना आप लोगों ने मुझे प्रेम दिया उसे यदि मै लौटाने की बात करूँ तो शायद उतना बहुमूल्य केवल मेरा जीवन ही हो सकता है। देवेंद्र के बाहर आने के बाद समर्थकों में विधायक यादव के जिंदाबाद के नारे गूँजने लगे।

ED Raid Breaking : देवेंद्र यादव के घर से देर रात बाहर निकले ED के अफसर,उसके बाद हुआ ये… देखें विडियो ED Raid Breaking: ED officers came out of Devendra Yadav’s house late at night, after that this happened… watch video

Back to top button
close