ED का छापा ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में खलबली ….. सुबह-सुबह आई 20 अलग-अलग टीम से मचा हड़कंप …… देर रात से होटलों में रुकी हुई थी ED की टीम … कई जिलों में थी छापेमारी की तैयारी
ED Raid in Chhattisgarh.. 20 different teams...ED team was staying raipur hotels in late night... cg many districts preparation for raid ed

रायपुर के कई ठिकानों में शुक्रवार तड़के फिर ईडी की रेड पड़ी है। जानकारी के मुताबिक IAS अन्बलगन पी के घर में और अशोका टावर, ऐश्वर्या किंग्डम समेत शंकर नगर के कुछ बंगलों में छापेमार कार्रवाई चल रही है। IAS अन्बलगन पी के रायपुर और भिलाई स्थित घरों में भी अधिकारी जांच कर रहे हैं।

ALSO READ : ED का छापा ; ब्रेकिंग न्यूज़ : IAS – कांग्रेस नेता समेत कई कारोबारियों के घर ED का छापा…. छत्तीसगढ़ में मचा हड़कंप

पी अंबलगन अभी पर्यटन एवं संस्कृति सचिव हैं। इससे पहले खनिज सचिव रहे हैं। इनकी पत्नी अलरमई मंगई डी भी IAS हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक और वर्तमान में एक बोर्ड के अध्यक्ष के घर पर भी कार्रवाई जारी है। बता दे कि, 20 अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात में होटलों में रुकी हुई थी।

कहां-कहां छापेमारी की खबर…
छत्तीसगढ़ में फिर कई जगहों पर ED ने की छापेमार कार्रवाई चल रही है। IAS पी. अन्बलगन के निवास पर ED का छापा सुबह से जारी है। CRPF जवानों के साथ अधिकारियों की टीम उनके निवास पर मौजूद हैं। इधर पटेल ट्रांसपोर्टर्स विपुल पटेल के रायपुर और बिलासपुर के ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी है। महासमुंद में अग्नि चंद्राकार के यहां भी छापेमारी की जानकारी लगी है। इसके साथ ही कारोबारी स्वंत्रत जैन समेत प्रदेश के अलग अलग जगहों पर छापे की खबर है। कोरबा के व्यापारी एमएल पटेल के निवास और रायपुर स्थित उनके कार्यालयों में भी छापे पड़े हैं।
ALSO READ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED के छापे पर दिया बड़ा बयान, सरकार को बदनाम करने

कोल स्कैम से जुड़ा है मामला
ये पूरी छापेमारी प्रदेश में हुए कोयला घोटाले से जुड़ी हुई बताई जा रही है। ED ने इससे पहले कोयले पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर वसूली के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ED का छापा ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में खलबली ….. सुबह-सुबह आई 20 अलग-अलग टीम से मचा हड़कंप …… देर रात से होटलों में रुकी हुई थी ED की टीम … कई जिलों में थी छापेमारी की तैयारी

ED Raid in Chhattisgarh.. 20 different teams…ED team was staying raipur hotels in late night… cg many districts preparation for raid ed

छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक