एक्सक्लूसिवदेशबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

ED Raids: आईएएस अधिकारी छवि रंजन के ठिकानों पर ED का छापा, 22 ठिकानों पर ED की छापेमारी…जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला…

जमशेदपुर : ED की टीम ने छवि रंजन की नौकरानी को किया बाहर, बेडरूम में जाने के लिए है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ED Raid On Chhavi Ranjan: झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. इसमें आईएएस छवि रंजन सहित कुछ सीओ और जमीन कारोबारियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है. ईडी की टीम जमशेदपुर स्थित उनके आवास पर सुबह करीब 6.30 बजे पहुंची.

ED Raid On Chhavi Ranjan: रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी छवि रंजन के कई आवासों और ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है. बता दें कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. इसमें आईएएस छवि रंजन सहित कुछ सीओ और जमीन कारोबारियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है. ईडी की टीम जमशेदपुर स्थित उनके आवास पर सुबह करीब 6.30 बजे पहुंची.

ED का छापा ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में खलबली ..... सुबह-सुबह आई 20 अलग-अलग टीम से मचा हड़कंप ...... देर रात से होटलों में रुकी हुई थी ED की टीम ... कई जिलों में थी छापेमारी की तैयारी

ED की टीम पहुंची तो फ्लैट बंद था

ED Raids : बताया जा रहा है कि जब कदमा स्थित उनके आवास पर ईडी की टीम पहुंची तब फ्लैट में कोई नहीं था और फ्लैट बंद था. इसके बाद ईडी की टीम ने आदित्यपुर स्थित उनके रिश्तेदार को यहां बुलाकर फ्लैट को खुलवाया. बता दें कि रिश्तेदार फ्लैट का केयरटेकर भी है. उनका आवास कदमा जीपी स्लोप स्थित फ्लैट फर्स्ट फ्लोर में 1ए है. साथ ही बताया जा रहा है कि रवि रंजन के मास्टर बेडरूम के फ्लैट के अंदर स्पेशल सेफ्टी (तीन अलग-अलग दरवाजा) का इंतजाम है.

ED की टीम में 5 पुरुष और एक महिला अधिकारी

ED Raids : बता दें कि ईडी की टीम में 5 पुरुष और एक महिला अधिकारी दो गाड़ियों से आए थे. ईडी की छापेमारी के दौरान फ्लैट के बाहर साफ सफाई कर रही नौकरानी को भी वहां से बाहर कर दिया गया है. फ्लैट खुलने के बाद सुबह करीब 8:00 बजे से छापामारी शुरू हुई. बताया जाता है कि छवि रंजन यहां कभी कभार ही फ्लैट में देर रात या तड़के के समय आते थे. फ्लैट में केवल उनके माता-पिता रहते थे.

ED Raid BREAKING : विधायक प्रतिनिधि के ठिकानों पर ED का छापा , 18 जगहों पर छापेमारी जारी

छवि रंजन की दूसरी शादी से माता-पिता थे नाराज

ED Raids : बताया जाता है कि छवि रंजन ने पिछले दीपावली के समय पत्नी से तलाक लेने के बाद दूसरी (दूसरी जाति) लड़की से विवाह कर लिया था. इस विवाह व अन्य कारण से माता-पिता से रवि रंजन का झगड़ा चल रहा था, इस कारण माता-पिता नाराज थे और दो महीने पहले फ्लैट को माता-पिता छोड़कर कहीं और चले गए थे. फ्लैट की देखभाल आदित्यपुर का रहने वाला एक युवक कर रहा था जो उसका दूर का रिश्तेदार भी था ईडी की टीम इसी युवक को बुलाकर फ्लैट खुलवाया.

ED Raids: आईएएस अधिकारी छवि रंजन के ठिकानों पर ED का छापा, 22 ठिकानों पर ED की छापेमारी…जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला…


Back to top button
x