ED की दफ्तरों में छापेमारी : कांग्रेस नेताओं के बाद सरकारी दफ्तरों में ED की दबिश , नया रायपुर में कई सरकारी दफ्तरों तक पहुंची टीमें

रायपुर, 22 फरवरी। ED की छापेमारी। ED की टीम ने श्रम आयुक्त दफ्तर में जांच-पड़ताल की। साथ ही अफसरों से पूछताछ की। इसके अलावा जीएसटी दफ्तर, और खनिज विभाग में भी ईडी की टीम ने दबिश दी।
ये भी पढ़िए- ED Raid Breaking : देवेंद्र यादव के घर से देर रात बाहर निकले ED के अफसर,उसके बाद हुआ ये… देखें विडियो
बताया गया कि ED की टीम श्रमायुक्त दफ्तर इंद्रावती भवन पहुंची तो उस वक्त अफसरों की मीटिंग चल रही थी। सूत्र बताते हैं कि उस वक्त अन्य श्रम कर्मकार मंडल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। तभी ED की टीम पहुंची और जांच-पड़ताल की। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे।
ये भी पढ़िए- BIG UPDATE : कांग्रेस प्रवक्ता RP सिंह को ED ने हिरासत में लिया, अफसरों और समर्थकों के बीच हुई बहस
इसके अलावा जीएसटी कमिश्नर दफ्तर में भी ED की टीम ने जांच-पड़ताल की है। उन्होंने जांच के बिन्दुओं को लेकर अफसरों को तलब किया। खनिज अफसरों से भी पूछताछ की है। कहा जा रहा है कि डीएमएफ के आबंटन, और आरी डोंगरी खदान की नीलामी पर ही ज्यादा जांच केंद्रित है।
ED की छापेमारी से हडक़ंप मच गया है क्योंकि मंगलवार को अन्य कर्मकार मंडल के चेयरमेन सन्नी अग्रवाल के घर छापेमारी की थी। सन्नी से करीब 12 घंटे पूछताछ हुई थी। कहा जा रहा है कि सन्नी के बयान के आधार पर श्रमायुक्त दफ्तर में जांच पड़ताल चल रही है। खनिज निगम के चेयरमैन समाचार लिखे जाने तक जांच जारी है।
ED की दफ्तरों में छापेमारी : कांग्रेस नेताओं के बाद सरकारी दफ्तरों में ED की दबिश , नया रायपुर में कई सरकारी दफ्तरों तक पहुंची टीमें ED Raids in government offices : After Congress leaders, ED raids government offices, teams reached many government offices in Naya Raipur