अपराधएक्सक्लूसिवदेशबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

ED की ताबड़तोड़ छापेमारी : पूर्व CM और उनकी बेटियों के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी

CM Lalu Yadav and his daughters

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली/पटना,। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाला के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच तेज कर दी है। ईडी ने बिहार के पूर्व CM Lalu Yadav के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी अधिकारियों ने बिहार, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई के ठिकानों पर छापा मारा है। छापेमारी लालू यादव के अलावा उनकी बेटियों के ठिकानों पर भी हुई है।

ये खबर भी पढ़े : दुखद खबर : छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता का निधन, 4 बार रहे सांसद

रागिनी, चंदा, हेमा यादव के ठिकानों पर छापा

ईडी ने लालू यादव की बेटी रागिनी, चंदा और हेमा यादव के ठिकानों पर छापा मारा है। इसके अलावा पूर्व आरजेडी विधायक अबु दुजाना के घर पर भी छापेमारी की है। अधिकारियों ने कहा कि पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई में छापेमारी की गई।

चार्जशीट दायर कर चुकी है CBI

बता दें की सीबीआई इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव और 14 अन्य आरोपियों के खिलाफ साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत चार्जशीट दायर की है। अधिकारियों ने बताया की सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया है।

ये खबर भी पढ़े : पत्नी की हत्या फिर 6 टुकड़े किए : 2 महीने से पानी की टंकी में छिपाकर रखी थी लाश, घर में मिली नकली नोट छापने की मशीन

लालू और राबड़ी से पूछताछ हो चुकी है

इससे पहले, सीबीआई ने इसी मंगलवार को लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से पूछताछ की थी। इससे एक दिन पहले राबड़ी देवी से भी पूछताछ हुई थी। बता दें कि सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण के बाद लालू यादव 11 फरवरी को दिल्ली लौटे थे।

Berojgari Bhatta ineligible: नहीं मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, हजारों बेरोजगार युवाओं इस वजह से हुए सूची से बाहर

पांच घंटे तक चली पूछताछ

सीबीआई ने लालू यादव और मीसा भारती से लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की थी। किडनी का प्रत्यारोपण कराने के बाद लालू फिलहाल अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर हैं। पूछताछ के लिए सीबीआई के आठ अधिकारियों की टीम मंगलवार की सुबह दिल्ली के पंडारा पार्क में मीसा भारती के आवास पर दो कारों में पहुंची थी। पहले चरण में तीन घंटे तक पूछताछ हुई और फिर लंच के बाद करीब दो घंटे तक पूछताछ हुई।

ASI की हत्या-खून से लथपथ मिली लाश : धारदार हथियार से गले पर किया गया वार, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर मौजूद

ED की ताबड़तोड़ छापेमारी : पूर्व CM और उनकी बेटियों के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी ED raids several locations of former CM Lalu Yadav and his daughters

Back to top button
close