अरे ये क्या : एकल बत्ती कनेक्शन धारक को विद्युत विभाग ने थमाया 19500 रुपए का बिल, थोड़ी छूट के देकर अधिकार बोले- इतना तो भुगतान करना ही होगा

बेमेतरा: CSPDCL Issues 19000 Electricity Bill छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश की कमान संभालते ही अपने कई वादे पूरे किए थे, जिसमें से एक बिजली बिल हाफ करने का था। प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल का फायदा मिल रहा है। लेकिन इस बीच बेमेतरा से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
दरअसल पूरा मामला बेमेतरा ग्राम भुरकी का है, जहां बिजली के बिल से मिले नोटिस से परेशान उपभोक्ता ने लोक अदालत में न्याय की गुहार लगाई है। विभाग ने एकल बत्ती कनेक्शन धारक दिव्यांग युवक को 19500 रुपए बिजली बकाया होने का नोटिस जारी कर दिया है।
- ये खबर भी पढ़े : रायपुर में मिला नरकंकाल, इलाके में फैली सनसनी
19 हजार 590 का बकाया बिल से परेशान होकर विभाग के अधिकारी को बिल नहीं पटा सकने की बात कही। वहीं बिजली के बिल में कटौती करते हुए अधिकारी ने कहा कि बाकी के बिल को पटाना ही पड़ेगा, जिसके बाद दिव्यांग ने भुगतान से मना कर दिया और कनेक्शन काट देने की बात कही।
- ये खबर भी पढ़े : राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी ने 6 हजार छोड़ कर बाकी के बिल पटाने कहा। दिव्यांग ने बिल का भुगतान करने से साफ मना कर दिया कहा कि मेरे घर मे कोई हलार मिल नहीं चल रहा, जिसके बिल 19 हाजर बीस हजार रुपए का बिल आएगा।
अरे ये क्या : एकल बत्ती कनेक्शन धारक को विद्युत विभाग ने थमाया 19500 रुपए का बिल, थोड़ी छूट के देकर अधिकार बोले- इतना तो भुगतान करना ही होगा electricity department over a bill of Rs 19500 to the holder of a single light connection