एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

न्यूज वेबसाइट्स विज्ञापन हेतु इम्पैनलमेंट : छत्तीसगढ़ राज्य की न्यूज वेबसाइट्स और पोर्टल्स को विज्ञापन हेतु इम्पैनलमेंट करने आनलाईन आवेदन आमंत्रित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर. 27 सितम्बर 2022 / छत्तीसगढ़ राज्य की न्यूज वेबसाइट्स एवं पोर्टल्स को आगामी एक वर्ष के लिए इम्पैनलमेंट करने ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक लिए जाएंगे। इम्पैनलमेंट के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं। आवेदन का प्रारूप और इस संबंध में नियम व शर्तें जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट jansampark.cg.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।

डिजिटल माध्यम की उपयोगिता एवं आवश्यकता के परिप्रेक्ष्य में न्यूज वेबसाइट और वेब पोर्टल के लिए प्रदर्शन विज्ञापन आवश्यकता, उपयोगिता, अवसर और बजट उपलब्धता के आधार पर स्वीकृत किए जाते हैं। नियमों में अन्तर्विष्ट किसी बात के होते हुए भी किसी न्यूज वेबसाइट को शासकीय विज्ञापन प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं होगा।

https://thebharatexpress.com/en/news-portal-empanel-online-applications-invited-to-empanel-the-news-websites-of-chhattisgarh-state-for-advertisement/

सामान्यतः निम्नलिखित शर्तें पूर्ण करने वाले पोर्टल व वेबसाइट को समिति द्वारा इम्पैनलमेंट हेतु अनुशंसा की जाएगी-

छत्तीसगढ़ राज्य के न्यूज वेबसाइट्स का इम्पैनलमेंट एक वर्ष की अवधि के लिए होगा। इम्पैनलमेंट हेतु विगत छह माह के दौरान न्यूज वेबसाईट की औसत यूनिक यूजर संख्या 50 हजार होनी चाहिए। इस दौरान एवरेज सेशन ड्यूरेशन न्यूनतम 30 सेकेण्ड होना चाहिए। प्रत्येक वेबसाइट/पोर्टल के अपने होम पेज पर वेबसाइट/पोर्टल के स्वामी, संचालक, संपादक का नाम मोबाइल नंबर, ई-मेल, संपादकीय कार्यालय का पता प्रदर्शित होना चाहिए। उन्हें प्रतिदिन अपनी वेबसाइट्स/पोर्टल को अपडेट भी करना होगा।

न्यूज वेबसाइट कम से कम एक वर्ष से ऑनलाइन हो। इस अवधि के दौरान वेबसाइट का नाम और इंटरनेट का पता (URL) नहीं बदला गया हो। राज्य की गतिविधियों को प्राथमिकता से अपलोड करने वाले वेबसाइट/वेबपोर्टल को विज्ञापन देने में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ-साथ समिति उपलब्ध तकनीकी साधनों यथा विश्वसनीय टैरिफ एनालिसिस टूल अथवा अन्य किसी माध्यम से मासिक दृश्य संख्या यूजर संबंधी रिपोर्ट की पुष्टि कर सकेगी।

NEW YEAR 2023 : Raipur अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा नए साल का जश्न, आयोजको ने की ज़ोरदार तैयारी,12 बजते ही आसमान में दिखेगी महँगी आतिशबाज़ी

 

Back to top button
close