अपराधएक्सक्लूसिवखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़विदेश

एक्स गर्लफ्रेंड को कार से सड़क पर फेंका…मामला कोर्ट में पहुंचा.. मुश्किल में खिलाड़ी का करियर

Ex-girlfriend was thrown from the car on the road...the matter reached the court...the player's career in trouble

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विश्व रैंकिंग में 20वें नंबर पर काबिज अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस की छवि बैड ब्वॉय वाली रही है. वह अपने खेल

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) का विवादों से चोली दामन का साथ है. किर्गियोस अपने खेल से ज्यादा आक्रमकता और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ‘बैड ब्वॉय’ की छवि वाले इस खिलाड़ी को इस समय एक्स गर्लफ्रेंड की वजह से कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है. एक्स गर्लफ्रेंड ने किर्गियोस पर मारपीट का आरोप लगाया है जिसे इस टेनिस खिलाड़ी ने कोर्ट में अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है.

निक किर्गियोस शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए. पूर्व प्रेमिका चियारा पसारी (Chiara Passari ) ने किर्गियोस पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. यह मामला साल 2021 का है. पसारी ने आरोप लगाए हैं कि किर्गियोस ने एक बहस के बाद उन्हें कार से उतरते हुए सड़क पर धक्का दे दिया था. जिससे उनकी कंधों और घुटने में काफी चोट आई थी. इसके बाद दोनों का ब्रेक अप हो गया. इस घटना के 10 महीने बाद चियारा ने पुलिस में शिकायत की थी.

ALSO READ : दूल्हे को चढ़ी हीरोपंती, दुल्हन को बैठाकर किया खतरनाक स्टंट, कार के ऊपर से कुदाई बाइक – Video

घुटने की चोट से परेशान हैं किर्गियोस

27 साल के किर्गियोस इसी मामले में गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए. उनके साथ उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड कोस्टीन हाटजी और उनके भाई व मां भी कोर्ट पहुंचे थे. अमेरिका का यह अनुभवी खिलाड़ी इस समय घुटने की चोट से परेशान है. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से समय मांग था लेकिन इसका उन्हें फायदा नहीं हुआ. वह बैसाखी के सहारे कोर्ट पहुंचे थे.

किर्गियोस इस समय हाट्जी को कर रहे डेट

मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 20वें नंबर पर काबिज किर्गियोस इस समय कोस्टीन हाट्जी को डेट कर रहे हैं. दोनों अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर खुलेआम करते हुए नजर आते हैं. किर्गियोस और हाट्जी साथ में फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Jaya Kishori shadi : बागेश्वर धाम के नहीं, बल्कि इनकी मोहब्बत में डूबी हैं कथावाचक जया किशोरी , शादी के लिए रखी ये शर्त

एक्स गर्लफ्रेंड को कार से सड़क पर फेंका…मामला कोर्ट में पहुंचा.. मुश्किल में खिलाड़ी का करियर Ex-girlfriend was thrown from the car on the road…the matter reached the court…the player’s career in trouble

Transfer Big Breaking : रायपुर के कई थाना प्रभारियों का हुआ तबादला, SP ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट…
Back to top button
close