अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढदिल्लीदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ : लोन देने का झांसा देकर करते है ठगी…. देश भर में करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय दिल्ली गिरोह….

RAIPUR CRIME,Fake call center busted

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RAIPUR CRIME: – प्रार्थी महफूज अंसारी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हसन कालोनी थाना टिकरापारा जिला रायपुर में रहता है तथा भिलाई स्टील प्लांट में लाईजनिंग का काम करता है। प्रार्थी को दिनांक 16.02.2022 को उसके मोबाईल नंबर 9827175509 में अज्ञात मोबाईल नंबर 9990296414 के धारक द्वारा फोन कर अपना नाम सुजाता जैन बताते हुए स्वयं को सिटी फाईनेंस बैंक मुंबई का कस्टमर मैनेजर होना बताया गया।

ALSO READ >>> उद्योगपति संगीता केतन शाह बीजेपी में शामिल : कांग्रेस प्रत्याशी रहे अब्राहम तिर्की समेत 250 लोगों ने ली सदस्यता

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़…. सुजाता जैन द्वारा प्रार्थी को लोन उपलब्ध कराने का झांसा देते हुए प्रार्थी को विश्वास में लेकर लोन संबंधी दस्तावेज तैयार कराने हेतु प्रोसेसिंग फीस के रूप में 4,000/- रूपये की मांग के साथ-साथ आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों को व्हाट्सएप में भेजने हेतु कहा गया, जिस पर प्रार्थी द्वारा दिनांक 19.02.2022 को सुजाता जैन के बताये अनुसार यूनियन बैंक के खाता में 4,000/- रूपये जमा कराये।

Fake call center busted इसी प्रकार प्रार्थी लोन प्राप्त करने के उम्मीद में उक्त बैंक के कर्मचारियों द्वारा फोन कर रकम की मांग करने पर अलग-अलग किश्तों में दिनांक 23.02.2022 से 13.10.2022 तक प्रार्थी ने रकम जमा कराये किन्तु लोन प्राप्त नही होने पर एवं आशंका होने पर प्रार्थी द्वारा जमा किये रकम की वापस मांग की गई तब जमा किये गये रकम को वापस लौटाने के नाम उक्त बैंक के कर्मचारियो द्वारा प्रार्थी से जमा की हुई रकम को वापस करने हेतु पुनः रकम की मांग की गई जिस पर प्रार्थी द्वारा दिनांक 21.10.2022 से 24.02.2023 तक रकम जमा कराये गये।

RAPE NEWS: तीन साल की बच्‍ची के साथ बलात्कार , दादी के साथ सोई थी, उठा कर ले गया पड़ोसी

ALSO READ >>> स्कूल छुट्टी ब्रेकिंग … मार्च महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल…

इस प्रकार व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी को लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर प्रार्थी को विश्वास में लेकर दिनांक 19.02.2022 से 24.02.2023 तक प्रार्थी से कुल 25,84,681/- रूपये अलग-अलग बैंक खातों में प्राप्त कर प्रार्थी के साथ ठगी किया गया है। जिस पर अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारकों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 167/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लाखों रूपये ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन  वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी तेलीबांधा तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

ALSO READ >>>  ये क्या हुआ : सुहागरात मनाते ही दुल्हन को छोड़कर फरार हुआ दूल्हा, बोला – मुझसे मिलने की कोशिश भी मत करना

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थी के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही प्रार्थी द्वारा जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किये गये थे उन बैंक खातों की भी जानकारी एकत्र कर आरोपियों को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों को दिल्ली के पटेल नगर में लोकेट करने में सफलता प्राप्त हुई।

देखें VIDEO : गरबा में मुस्लिम लड़कों की बेदम पिटाई, हिंदू संगठनों ने पकड़ा..... फिर जो हुआ.....
फर्जी कॉल सेंटर का भण्डाफोड़ : लोन देने का झांसा देकर करते है ठगी.... देश भर में करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय दिल्ली गिरोह....
फर्जी कॉल सेंटर का भण्डाफोड़ : लोन देने का झांसा देकर करते है ठगी…. देश भर में करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय दिल्ली गिरोह….

जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की 7 सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहुंच कर लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान दिल्ली के पटेल नगर में कैम्प कर रही टीम को आरोपियों के पटेल नगर स्थित मकान में होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर पहुंच कर मकान में रेड कार्यवाही की गई, रेड कार्यवाही के दौरान मकान में 5 पुरूष एवं 3 महिला सहित कुल 8 व्यक्ति उपस्थित पाये गये तथा मकान में आरोपियों द्वारा कॉल सेंटर संचालित करना पाया गया।

ALSO READ >>>  ये क्या हुआ : सुहागरात मनाते ही दुल्हन को छोड़कर फरार हुआ दूल्हा, बोला – मुझसे मिलने की कोशिश भी मत करना

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़…. पूछताद में व्यक्तियों ने अपना नाम यश वर्मा, अभिषेक कुमार झा, बृजेश कुमार, सन्नी कुमार, दिव्य गुप्ता, रंजीता यादव, रूची वर्मा एवं निशा कुमारी निवासी दिल्ली का होना बताया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबध्ंा में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा विगत 4 वर्षो से फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर देश भर में लोगों को लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर पीड़ितों को अपने भरोसे में लेकर करोड़ों रूपये की ठगी करना बताया गया है।

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़…. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 नग कम्प्यूटर सिस्टम, 02 नग लैपटॉप, 20 नग मोबाईल फोन, 01 नग टैबलेट एवं 10 नग (मोबाईल नम्बर) लॉग बुक डायरी जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपाये जप्त कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। आरोपियों से ठगी की अन्य घटनाओं के संबंध में की जा रही है विस्तृत पूछताछ।

Raipur करोड़ों की ठगी : कम दाम में सोना दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, लोगों को बनाया अपना शिकार ... महावीर नगर में खोल रखा था ज्वेलरी दुकान

ALSO READ >>> शराबी शिक्षक निलंबित… शराब पीकर स्कूल में सोता है शिक्षक, बच्चों को पीटता है…परिजनों की कलेक्टर से शिकायत पर शिक्षक निलंबित

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़…. गिरफ्तार आरोपी

  1. यश वर्मा पिता अमित कुमार निवासी उत्तम नगर म.नं. के-01/119 थाना रावड़ी दिल्ली।
  2. अभिषेक कुमार झाा पिता बिंदेश्वर झा निवासी सोनिया विहार म.नं. ए-310 थाना सोनिया विहार दिल्ली। 
  3. रंजीता यादव पिता सिंगासन यादव निवासी 58 हरिनगर मायापुरी, थाना मायापुरी दिल्ली।
  4. दिव्य गुप्ता पिता स्व. नवीन कुमार गुप्ता निवासी ओमकार नगर थाना केश्व पुरम दिल्ली। 
  5. रूचि वर्मा पिता प्रेमलाल वर्मा निवासी पंजाबी बस्ती बलजीत नगर थाना पटेल नगर दिल्ली।
  6. निशा कुमार पिता रामनरेश ठाकुर निवासी म.नं. 2094/48 प्रेमनगर थाना पटेल नगर दिल्ली। 
  7. ब्रिजेश कुमार पिता पारसनाथ निवासी सागरपुर थाना सागरपुर दिल्ली। 
  8. सन्नी कुमार पिता धर्मेन्द्र कुमार निवासी सारगपुर थाना सागरपुर दिल्ली।

कार्यवाही में निरीक्षक उमेन्द टण्डन, थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गौरव तिवारी, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, चिन्तामणी साहू, रविकांत पाण्डेय, मोह. सुल्तान, गुरूदयाल सिंह, संतोष दुबे, आर. राकेश पाण्डेय, नितेश राजपूत, रवि प्रभाकर, म.आर. बसंती मौर्य, करूणा वर्मा थाना कोतवाली से उप निरीक्षक दिव्या शर्मा एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर से म.आर. सरला राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

ALSO READ >>>> मंडप पर बैठक रस्मों को निभा रहा था दूल्हा, इधर प्रेमी ने दुल्हन के साथ कर डाला ये कांड

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़….  : लोन देने का झांसा देकर करते है ठगी…. देश भर में करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय दिल्ली गिरोह…. RAIPUR CRIME,Fake call center busted

Gold Rate Today : सोना खरीदना हुआ सस्ता, जानें कहां पहुंची 10 ग्राम की कीमत....
Back to top button
close