एक्सक्लूसिवदेशबॉलीवुड लाइफब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्र
मशहूर सिंगर का निधन, अपने ही घर में पाई गई मृत…
Famous singer Vani Jayaram passed away

मुंबई । पद्म भूषण जैसे सम्मान से नवाजी गईं मशहूर गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया है। खबर है कि वो अपने चेन्नई वाले घर में मृत पाई गई हैं। कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले गायिका वाणी के सिर पर चोट लगी थी । जिसके चलते वो बीमार चल रही थीं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी चोट की वजह से उनकी मौत हुई होगी ।
- और खबर भी पढ़े : दिनदहाड़े ASI का MURDER …. युवक ने ASI DN Sahu पर किया हमला ,इलाज के दौरान हुई मौत, इलाके में दहशत का माहौल
वो कितनी पॉपुलर और बेहतरीन सिंगर थीं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, बंगाली, तुलू और उड़िया जैसी साउथ की भाषाओं के अलावा हिंदी, मराठी, भोजपुरी, उर्दू जैसी भाषाओं में भी गाने गाए ।
Famous singer Vani Jayaram passed away