अपने पिता का किया मर्डर : फिर बाड़ी में किया दफन दिया , ऐसे हुआ सनसनीखेज खुलासा
Murdered his father: then buried him in the garden, this is how the sensational revelation happened

छत्तीसगढ़ के दुर्ग के बोरी थाना इलाके के परसदा खुर्द गांव में बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बेटा ने पिता के शव को बाड़ी में ले जाकर गढ्ढा खोदकर दफना दिया, इसके बाद घर जाकर सो गया। घटना की जानाकारी उस वक्त लगी जब आरोपी के मामा की गाड़ी में खून लगे होने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी बेटे ने पिता की हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ये भी देखे : 14 साल की लड़की बलात्कार : दोस्तों ने कोल्डड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
जमीन बेचने से मना करने पर पिता से हुआ था विवाद
आरोपी बेटे सूरज पटेल (21) ने पुलिस को बताया कि वह बीते 15 वर्षों से अपने पिता पवन पटेल (45) अलग रह रहा है। शराब और गांजा पीने की लत को पूरा करने के लिए पिता ने 8 एकड़ जमीन बेच दी। अब करीब ढाई एकड़ जमीन ही बची है। पिता उस जमीन को भी बेचना चाहता था। बेटा ने पिता को जमीन बेचने से मना किया तो विवाद हो गया।
विवाद में गुस्से में बेटे ने पिता को घर की छत से पिता को धक्का देकर जमीन पर फेंक दिया। इससे पिता बेहोश हो गया। बेसुध हालत में पिता को वह घर से डेढ़ सौ मीटर दूर बाड़ी में ले गया। यहां बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और गढ्ढा खोदकर बाड़ी में ही गाड़ दिया।
हत्या से पहले मामा के घर की छत पर बैठकर दोनों ने पी शराब
बोरी थाना प्रभारी एम्ब्रोश कुजूर ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे हुई। गुरुवार को बेटा सूरज अपने पिता के घर बिरेझर गया था। वहां पर पिता ने बेटे से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। इस पर बेटा पिता को लेकर ननकट्ठी शराब भट्ठी गया।
यहां से शराब खरीदी और फिर दोनों सूरज के मामा के घर परसदा आ गए। वह देर रात मामा की बाड़ी में बने मकान की छत पर दोनों ने शराब पी। यहां पिता ने शराब पीने के बाद बेटे से विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद बेटे ने पिता की हत्या कर दी।
गाड़ी में लगे खून से हुआ हत्या का खुलासा
मामा की गाड़ी में लगे खून को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बताया कि मामा रामकुमार अपनी बाड़ी में लगे टमाटर में पानी डालने गया था। यहां उसने अपनी बाइक पर खून लगा देखा।
बाइक अक्सर उसका आरोपी भांजा सूरज ही चलाता था। भांजे से गाड़ी पर खून के निशान को लेकर पूछताछ की। जब भांजे ने सच नहीं बताया तो उसने थाने पहुंच जानाकारी दी। जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ।
अपने पिता का किया मर्डर : फिर बाड़ी में किया दफन दिया , ऐसे हुआ सनसनीखेज खुलासा father Murder : then buried him in the garden, this is how the sensational revelation happened
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक