अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

महिला गिरफ्तार : दो लोगों की हत्या के मामले में मुख्य कर्ताधर्ता महिला गिरफ्तार

महिला आरोपी वृद्धि साहू गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RAIPUR MURDER – प्रार्थी झुरूराम निषाद ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दलदल सिवनी बिजली आॅफिस के सामने रहता है। प्रार्थी दिनांक 16.01.23 की रात्रि अपने घर में था रात्रि करीबन 10ः20 बजे शोरगुल सुनकर बाहर निकला वहां पर उपस्थित लोगों में किसी ने बोला कि गोकुलनंदन साहू और दीपक साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र गोकुल निषाद और जीतू को चाकू मारकर घायल कर दिये है जिन्हें ईलाज हेतु अम्बेड़कर अस्पताल रायपुर ले गये है। प्रार्थी अस्पताल जाकर देखा तो उसके पुत्र गोकुल निषाद के पेट, कमर व छाती में काफी चोट लगी थी एवं जीतू के सीने व पसली के पास चोट लगी थीं एवं दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। गोकुलनंदन साहू, दीपक साहू व उनके अन्य साथियों ने मिलकर एक राय होकर प्रार्थी के पुत्र गोकुल निषाद व उसके साथी जीतू की चाकू मारकर हत्या कर दिये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 18/23 धारा 148, 149, 302, 120बी भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा चुकी है।

प्रकरण के मुख्य कर्ता-धर्ता आरोपिया वृद्धि साहू दिनांक घटना से लगातार फरार चल रही थी, जिसकी टीम के सदस्यों द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 23.01.2023 को प्रकरण की आरोपिया वृद्धि साहू की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपिया वृद्धि साहू को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

शॉर्ट्स पहनना लड़कियों को पड़ा महंगा, शॉर्ट्स पहनकर घूम रही लड़कियों को चप्पलों से पीटा, 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ का अनोखा गाँव : यहां होती है शादी के पहले सेक्स करने की आजादी, पसंद आया तो ठीक नहीं तो….

आरोपिया पूर्व में भी थाना आजाद चैक से अपहरण एवं आई.टी एक्ट के प्रकरणों में 02 बार जेल निरूद्ध रह चुकी है।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार – वृद्धि साहू पति सन्नी मनवानी उम्र 22 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी सेक्ट 01, एलआईजी 104, सड्डू थाना विधानसभा रायपुर स्थाई पता ग्राम कठिया ग्राम पंचायत के पास थाना कोतवाली बेमेतरा।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, आर. आलम बेग, राजकुमार देवांगन, म.आर. बबीता देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

मंदिर में क्रेन गिरने से 4 श्रद्धालुओं की मौत – नौ घायल, भगवान की मूर्ति को माला पहनाने वक्त हादसा

महिला गिरफ्तार : दो लोगों की हत्या के मामले में मुख्य कर्ताधर्ता महिला गिरफ्तार Female Vridhi Sahu arrested : In the case of murder of two people, the main perpetrator woman arrested

Back to top button
close