एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

9 दुकानों में लगी भीषण आग : शहर के बीचोंबीच दुकानों में लगी भीषण आग … लाखो के नुकसान की आशंका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोरबा शहर के बीचोंबीच स्थित टीपी नगर स्टेडियम मुख्य मार्ग पर गुरुवार रात लगभग 1 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक-के-बाद एक लगभग 9 ठेला, गुमटियों और दुकानों में भीषण आग लग गई। लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक दमकलकर्मी वहां पहुंचते, आग से दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं।

सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्टेडियम मुख्य मार्ग पर आगजनी की घटना की जामकारी राहगीरों ने डायल 112 और दमकल विभाग को दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग चाहकर भी इस पर काबू नहीं कर सके। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। घटना की सूचना पर नगर सेना विभाग के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं।

मोबाइल दुकान के संचालक ऋषि कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान में रखे लैपटॉप, मोबाइल और चार्जर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो चुके थे। घटनास्थल पहुंचने के बाद उसे जानकारी मिली कि लगभग 9 ठेला-गुमटियों में आग लगी थी, जिसमें 3 पान सेंटर, 4 डेली नीड्स, एक होटल और एक गैरेज शामिल है। आग से करीब 5 से 6 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि देर रात किसी ने ठंड से बचने के लिए पास में ही आग जलाई थी, लेकिन हवा के चलते आग से एक दुकान चपेट में आ गई। उसके बाद उसने एक-एक कर बाकी की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड अगर समय पर नहीं पहुंचती, तो और भी दुकानों में आग लग सकती थी। सीएसईबी चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

5 साल की लड़की का 45 KG वजन, परेशान मां ने किचन किया लॉक

9 दुकानों में लगी भीषण आग : शहर के बीचोंबीच दुकानों में लगी भीषण आग … लाखो के नुकसान की आशंका

Actor Suicide : अब इस नामी एक्टर सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या , पहली फिल्म से मिला था नेम-फेम, जानिए मौत की वजह?
Back to top button
close