डॉक्टर के साथ मारपीट : क्लिनिक में घुसकर चलाए हाथ-मुक्के , डॉक्टर ने मना किया तो…
Fighting with doctor: entered the clinic and used fists, the doctor refused...

Fighting with doctor: बिलासपुर में महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर की क्लिनिक में कुछ बदमाश घुस गए। उनके मना करने पर गाली देते हुए युवकों ने हाथ-मुक्के और बेल्ट से उनकी जमकर पिटाई कर दी। झगड़ा होने पर उनके परिजन ने बीच-बचाव किया। बाद में थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
ग्राम नेवसा निवासी योगेश साहू (39) ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि, वह गांव में प्राइवेट क्लिनिक चलाते हैं। वह अपनी क्लिनिक में बैठकर मरीजों का इलाज करते हैं। दो दिन पहले देर शाम को वह गर्भवती महिला मरीज का इलाज कर रहे थे। उसी समय गांव का अजय सूर्यवंशी शराब पीकर आ गया और गाली-गलौज करने लगा, जिसे मना करते हुए डॉक्टर ने घर जाने के लिए बोला। इतने में वह गुस्से में आ गया और डॉक्टर के साथ हाथापाई करने लगा।
- ALSO READ >>>
दुल्हन का कांड ! ब्यूटी पार्लर से लौटी दुल्हन की हालत देखकर दूल्हा का ठनका माथा, फिर किया ये कांड
भाइयों को लेकर आ गया युवक और करने लगा मारपीट
Fighting with doctor:पहले झगड़ा करने के बाद अजय अपने घर चला गया। फिर कुछ देर बाद वह अपने भाई सहित अन्य लोगों को लेकर आ गया। उसके साथ हेमंत सूर्यवंशी, विक्की सूर्यवंशी व अन्य लोग पहुंचे। उन्होंने क्लिनिक में घुसकर गालीगलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने हाथ-मुक्के और बेल्ट से उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान डॉक्टर के परिजनों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी युवकों ने मारपीट कर दी।
मारपीट का केस दर्ज कर पुलिस ने की खानापूर्ति
Fighting with doctor डॉक्टर साहू ने इस केस में पुलिस पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके क्लिनिक में घ़ुसकर गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की है। इस घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं, आरोपियों से अब तक कोई पूछताछ भी नहीं की गई है।
ALSO READ >>> Narco test in Raipur: अब रायपुर AIIMS में होगा नार्को टेस्ट, मंगवाई गई मशीने – दूसरे राज्यों पर नहीं रहना होगा निर्भर…
Fighting with doctor: entered the clinic and used fists, the doctor refused… डॉक्टर के साथ मारपीट : क्लिनिक में घुसकर चलाए हाथ-मुक्के , डॉक्टर ने मना किया तो…