फिल्म अभिनेता का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मनदीप राय का निधन

कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता मंदीप राय का निधन हो गया है। 72 साल की उम्र में मनदीप ने अंतिम सांस ली। बता दें कि अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा था। इस वजह से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि इससे पहले भी मनदीप को हार्ट अटैक आया था। इस बात की जानकारी उनकी बेटी ने दी। बेटी ने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार हेब्बल श्मशान में कर दिया गया है।
इन फिल्मों में किया काम
बता दें कि मंदीप ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। रे, आपता रक्षका, अमृधारे, कुरिगलू सार कुरिगलू वह करीब 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं मंदीप अपने कॉमेडी रोल के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि दिसंबर 2022 में भी अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा था।
सिनेमा जगत में शोक की लहर
हार्ट अटैक के बाद मनदीप को बेंगलुरू के शेषाद्रीपुरम स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत स्थिर होने के बाद मनदीप अपने डॉक्टरों से दिल की सर्जरी को लेकर बातचीत करते थे। अभिनेता के निधन के बाद से उनके फैंस में शोक की लहर है। सिनेमा जगत से जुड़े उनके साथी और अन्य लोग भी उनको याद कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री को मारी गोली …सीने में लगी दो गोलियां …देखे VIDEO
फिल्म अभिनेता का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस Film actor passed away, breathed his last at the age of 72