एक्सक्लूसिवदेशबॉलीवुड लाइफब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य

फिल्म डायरेक्टर का निधन… कई फिल्मों का किये थे सफल निर्देशन

Film director Pradeep Sarkar passed away

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फिल्म डायरेक्टर का निधन… Film director Pradeep Sarkar passed away :   हिंदी-बंगाली फिल्मों के फेमस डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है. उनकी उम्र 68 साल थी. वे पिछले काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस भी चल रहा है. बताया जा रहा है गुरुवार देर रात 2.30 बजे के आसपास उन्हें दिक्कत महसूस हुई थी. उनका पोटैशियम लेवल काफी नीचे लेवल पर आ गया था. हालत सीरियस होने पर उन्हें रात के 3 बजे के आसपास मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया था. डॉक्टरों की काफी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया ना जा सके और रात के 3.30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया.

रेलवे स्टेशन की TV स्क्रीन पर चलने लगा पोर्न वीडियो..... सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ VIDEO

अजय देवगन ने ट्वीट कर जताया शोक

कई सेलेब्स ने प्रदीप सरकार के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक जाहिर किया है. डायरेक्टर अजय देवगन ने लिखा, ‘हममें से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पचा पाना अभी भी मुश्किल है. मै गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं. RIP दादा.”

आज शाम किया जाएगा दाह संस्कार

आज शाम 4 बजे के करीब प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के शवदाह गृह में किया जाएगा.फ़िल्मकार होने के साथ साथ वह एक जाने-माने ऐड फ़िल्ममेकर भी थे जिसके लिए उन्होंने कई बड़े पुरस्कार भी हासिल किये थे.प्रदीप सरकार ने 2005 में रिलीज हुई ‘परिणीता’ फ़िल्म के ज़रिए अपना बॉलीवुड डब्यू किया था जिसमें बिद्या बालन, संजय दत्त और सैफ अली खान जैसे सितारे थे.बाद में उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘मर्दानी’ के अलावा ‘लफंगे परिंदे’ जैसी फ़िल्मे। और कुछ वेब सीरीज का भी निर्देशन भी किया था.इस दिनों वे दिवगंत अभिनेत्री प्रिया राजवंश की बायोपिक बनाने कीं तैयारी कर रहे थे.

फिल्म डायरेक्टर का निधन… Film director Pradeep Sarkar passed away


Back to top button