फिर से चाकूबजी : चाकू गोदकर युवक की हत्या…. 3 युवकों ने घेर लिया, फिर किए ताबड़तोड़ वार…

दुर्ग जिले में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। 3 युवकों ने उसे घेर लिया था। इसके बाद उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पूरा मामला पुराने झगड़े से जुड़ा हुआ है। जिसके चलते यह वारदात हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
रुआबांधा बस्ती निवासी धरम सोना(24) कोलकाता रोल नाम की दुकान में काम करता था। रोज की तरह वह मंगलवार को भी काम पर गया था। यहां से काम निपटाकर वह बुधवार सुबह 5 बजे के आस-पास वापस घर आ रहा था। उसी दौरान यह वारदात हुई है।
बताया गया कि उसी के बस्ती के रहने वाले बाली जाली, सुमित जाली और शंकर ने उसे रास्ते में रोक लिया था। फिर झगड़ा किया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि चाकू निकालकर तीनों ने उस पर कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ने बताया है कि हमारा धरम से पुराना झगड़ा था। जिसके चलते हमने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों से अब भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
फिर से चाकूबजी : चाकू गोदकर युवक की हत्या…. 3 युवकों ने घेर लिया, फिर किए ताबड़तोड़ वार… fir se chkaubaji : chaku markar yuvak ka Murder …. 3 youths surrounded, then attacked quickly…