अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फिर से चाकूबजी : चाकू गोदकर युवक की हत्या…. 3 युवकों ने घेर लिया, फिर किए ताबड़तोड़ वार…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुर्ग जिले में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। 3 युवकों ने उसे घेर लिया था। इसके बाद उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पूरा मामला पुराने झगड़े से जुड़ा हुआ है। जिसके चलते यह वारदात हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़िए- ED की दफ्तरों में छापेमारी : कांग्रेस नेताओं के बाद सरकारी दफ्तरों में ED की दबिश , नया रायपुर में कई सरकारी दफ्तरों तक पहुंची टीमें

रुआबांधा बस्ती निवासी धरम सोना(24) कोलकाता रोल नाम की दुकान में काम करता था। रोज की तरह वह मंगलवार को भी काम पर गया था। यहां से काम निपटाकर वह बुधवार सुबह 5 बजे के आस-पास वापस घर आ रहा था। उसी दौरान यह वारदात हुई है।

बताया गया कि उसी के बस्ती के रहने वाले बाली जाली, सुमित जाली और शंकर ने उसे रास्ते में रोक लिया था। फिर झगड़ा किया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि चाकू निकालकर तीनों ने उस पर कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ने बताया है कि हमारा धरम से पुराना झगड़ा था। जिसके चलते हमने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों से अब भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

वाइस प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार : 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म…. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार; बस कंडक्टर और प्रिंसिपल भी सलाखों के पीछे

फिर से चाकूबजी : चाकू गोदकर युवक की हत्या…. 3 युवकों ने घेर लिया, फिर किए ताबड़तोड़ वार… fir se chkaubaji : chaku markar yuvak ka Murder …. 3 youths surrounded, then attacked quickly…

छत्तीसगढ़: पति ने कर दी पत्नी की न्यूड फोटो वायरल, 2 माह पहले की थी लव मैरिज

Back to top button
x