एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग : फायरकर्मियों ने एक घंटे में पाया काबू, अलाव से स्क्रैप के चपेट में आने की आशंका

आशंका है कि ठंड से बचने के लिए कुछ लोग वहां अलाव ताप रहे थे। वह अलाव जलता हुआ छोड़कर चले गए होंगे। वहां से निकली चिंगारी से आग फैल गई। अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के भिलाई में रविवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। इससे पहले कि आग विकराल रूप लेती फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायरकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके चलते बड़ा हादसा टल गया। आशंका है कि अलाव से निकली चिंगारी स्क्रैप तक पहुंची और इससे आग लग गई। हादसा जामुल थाना क्षेत्र औद्योगिक नगर में हुआ है।

इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ का अनोखा गाँव : यहां होती है शादी के पहले सेक्स करने की आजादी, पसंद आया तो ठीक नहीं तो….

जानकारी के मुताबिक, लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया में जीएन केमिकल नामकी फैक्ट्री में रात करीब 2.30 बजे आग लग गई। इसकी जानकारी मिलने पर फैक्ट्री संचालकक अचल बसंल मौके पर पहुंच गए और फायरब्रिगेड को सूचना दी। इस पर एक टीम को भेजा गया। टीम पहुंची तो देखा कि फैक्ट्री की ओर आग फैल रही थी। इस पर उन्होंने पानी और फोम की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया।

दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री में रखे ऑल कंटेनर और लोहे के सामानों में लगी आग बुझाई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बाहर की ओर काफी मात्रा में स्क्रैप पड़ा हुआ है। इसमें लकड़ी सहित अन्य सामान भी था, जो आग की चपेट में आया। आशंका है कि ठंड से बचने के लिए कुछ लोग वहां अलाव ताप रहे थे। वह अलाव जलता हुआ छोड़कर चले गए होंगे। वहां से निकली चिंगारी से आग फैल गई। अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।

CG PROMOTION : 135 अधिकारियों का हुआ प्रमोशन… साथ ही दी गई नयी पोस्टिंग, देखें लिस्ट किनके-किनके नाम शामिल…..

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग : फायरकर्मियों ने एक घंटे में पाया काबू, अलाव से स्क्रैप के चपेट में आने की आशंका Fire accident in chemical factory: firemen found control in one hour, fear of scrap from bonfire

आज का राशिफल Today Rashifal : 29 मार्च को इन पांच राशि वालो को होगा आज धन लाभ ..पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
Back to top button
close