चलती बस में लगी भीषण आग, खिड़कियां तोड़ कूदे सभी यात्री, मौके पर मचा हड़कंप
fire in the bus

नवादा। देश भर में कई जगहों पर बस हादसे देखे जा रहे है। वहीं इसी बीच बिहार के नवादा में भी एक बड़ा बस हादसा हुआ है। जहां पर यात्रियों से खचाखच भरी बस में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद बस में बैठे यात्री खिड़कियों से कूदने लगे। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। यह पूरा मामला पटना-रांची एनएच-31 का है।
ये खबर जरूर पढ़े : हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : स्पा सेंटर में 10 युवतियां-युवक पकड़े, 1500 से 3 हजार तक रेट, Online होती थी बुकिंग
सूत्रों के अनुसार सोनू मोनू ट्रैवल्स नाम की जिस बस में आग लगी है, वह कोलकाता से नवादा आ रही थी। होली त्योहार को लेकर इस बस में यात्रियों की काफी भीड़ भी थी। इसी दौरान जैसे ही यात्रियों ने बस में आग लगते देखी वे दहशत में आ गए। इसके बाद ड्राइवर ने बस को रोक दिया। फिर लोग किसी तरह आननफानन में जलती बस से खिड़की और दरवाजे के सहारे नीचे कूदते गए और तब जाकर लोगों की जान बच सकी।
-
ये खबर जरूर पढ़े : दुल्हन का कांड ! ब्यूटी पार्लर से लौटी दुल्हन की हालत देखकर दूल्हा का ठनका माथा, फिर किया ये कांड
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन, पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से उसकी लपटे और धुएं को देखा जा सकता था। वहीं बस के ऊपर नारियल भी लोड था। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
सलमान खान को इस अभिनेत्री ने बताया छिछोरा, भाईजान के फैंस ने लगाई क्लास, फिर एक्ट्रेस ने किया ये
चलती बस में लगी भीषण आग, खिड़कियां तोड़ कूदे सभी यात्री, मौके पर मचा हड़कंप fire in the bus, all the passengers jumped by breaking the windows