पहले नर्स को पिलाई शराब, फिर कंपाउंडर ने बनाया हवस का शिकार, बना लिया वीडियो…. पढ़े पूरी खबर ….
First the nurse was given alcohol, then the compounder made a victim of lust, made a video.... read the full news ....

पटना : देश में कड़े कानून होने के बाद भी रेप और महिलाओं के साथ अत्याचार के मामलों में कमी नहीं आ रही है। आए दिन अलग-अलग राज्यों से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां निजी अस्पताल की नर्स ने कंपाउंडर पर रेप का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं नर्स ने अरोपी पर अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ममला पत्रकार थाना क्षेत्र का है, जहां नालंदा की रहने वाली 32 वर्षीय नर्स ने बताया कि वह कंकड़बाग सचिवालय कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल में काम करती है। इसी अस्पताल में राजेश कंपाउंडर है। अस्पताल के निदेशक ने उसे रहने के लिए परिसर में ही एक कमरा दे रखा है। अप्रैल 2021 में राजेश एक दिन खाना बनाने के बहाने कमरे में आया। वह शराब की बोतल भी साथ लेकर आया था।
ये खबर भी पढ़े : MMS video लीक : MMS के बाद अंजलि अरोड़ा का एक और bedroom वीडियो आया सामने, देखने के बाद यूजर्स ने कहा – जब से वीडियो देखा तब से….
उसने नर्स को भी शराब पिलाई और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया था, जिसे दिखा कर वह नर्स को ब्लैकमेल करता था। होटल में बुलाकर उसका यौन शोषण करता था। राजेश की हरकतों से वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रही थी। इसके बाद उसने साथ काम करने वालों को जानकारी दी और उनकी सलाह पर थाने में प्राथमिकी कराई।
बता दें कि अप्रैल 2021 राजेश एक दिन खाना बनाने के बहाने कमरे में आया था। आरोपित के पास शराब की बोतल भी थी। आरोप है कि कंपाउंडर राजेश ने नर्स को शराब पिलाई और खुद भी पी। इसके बाद नशे में उसने नर्स के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। वारदात को अंजाम देने के दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। राजेश वही वीडियो दिखाकर नर्स को ब्लैकमेल करने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसने नर्स को होटल बुलाया। होटल बुलाकर उसने कई बार नर्स के साथ दुष्कर्म किया। अंत में पीड़ित ने साथ काम करने वालों को घटना की जानकारी दी। तब जाकर एफआइआर हुई।
छत्तीसगढ़ जिले में धारा-144 लागू… कलेक्टर ने जारी किया आदेश