बड़ी खबर : पूर्व विधायक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत… तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता भी थे सांसद
Former MLA died in Road accident : Painful death of ex-MLA in a road accident…father was also MP

Former MLA died in Road accident: ट्रक की ठोकर बाइक सवार एक पूर्व विधायक की दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथ सवार एक अन्य शख्स को इस दुर्घटना में गंभीर चोटे आई हैं। बताया गया की हादसे के बाद विधायक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन परीक्षण के बाद डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उड़ीसा के मृत पूर्व विधायक का नाम अर्जुन चरण दास बताया जा रहा हैं। अर्जुन दास के पिता भी पूर्व सांसद रह चुके हैं।
सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मानस रंजन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, हादसे के वक्त पूर्व विधायक संवाददाता सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजधानी जा रहे थे। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, पूर्व विधायक के साथ बाइक पर सवार एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत को देख कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया।
बता दें, पूर्व विधायक बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति में शामिल हुए थे। दास के निधन की खबर पर सीएम राव ने दुख व्यक्त किया है। बीआरएस ओडिशा के संस्थापक सदस्य अक्षय कुमार के मुताबिक, दास संवादाता सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे कि उस दौरान वो हादसे का शिकार हो गए।
Former MLA died in Road accident: पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास ने साल 1955 से 200 तक जाजपुर में बिंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्व किया था। अर्जुन दास पूर्व सासंद अनादि दास के बेटे थे जिन्होंने जााजपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। अनादि दास 1971, 184 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में चुने गए थे।
बड़ी खबर : पूर्व विधायक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत… तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता भी थे सांसद Former MLA died in Road accident : Painful death of ex-MLA in a road accident…father was also MP