पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई ने की खुदकुशी, लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, आवास मचा हड़कंप
Former union minister Shivraj Patil Chakurkar's brother committed suicide, shot himself with a licensed gun

लातूर : महाराष्ट्र के लातूर में पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के आवास पर उनके 81-वर्षीय रिश्तेदार ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंद्रशेखर पाटिल ने सुबह करीब नौ बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। चंद्रशेखर को हनमंतराव पाटिल के नाम से जाना जाता है।
ये खबर जरूर पढ़े : हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : स्पा सेंटर में 10 युवतियां-युवक पकड़े, 1500 से 3 हजार तक रेट, Online होती थी बुकिंग
अधिकारी ने कहा, ‘‘वह पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के रिश्ते के भाई थे। हनमंतराव पूर्व मंत्री के ‘देवघर’ आवास के समीप रहते थे और अक्सर वहां आते-जाते रहते थे। वह पिछले कई वर्षों से किसी बीमारी से जूझ रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि घटना के वक्त पूर्व मंत्री का बेटा मौजूद थे। जांच के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिबेश फीवर, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र जगदले और अन्य समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
अरूण साव का बड़ा बयान, प्रदेश में बनी BJP की सरकार तो सबको मिलेगा पक्का मकान, सरकार पर साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई ने की खुदकुशी, लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, आवास मचा हड़कंप Former union minister Shivraj Patil Chakurkar’s brother committed suicide, shot himself with a licensed gun