4 की मौत….SUV और van के बीच जबरदस्त टक्कर, एक दिन के नवजात समेत चार लोगों की मौत
Four dead, including a one-day-old newborn, a massive collision between an SUV and a van

कोटा: including a one-day-old newborn राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक एसयूवी और वैन के बीच टक्कर में एक दिन के नवजात बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी।पुलिस ने शनिवार को बताया कि हंसराज मीणा, उनकी पत्नी रेखा (24) और मां नंदूबाई (62) शुक्रवार रात दंपति के नवजात बच्चे के साथ चंदाधंद गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी हिंडोली पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके में देवखेड़ा मोड़ पर उनकी वैन की एक एसयूवी से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा कांग्रेस में हुआ शामिल, अचानक लिए फैसले से BJP में मची खलबली
हिंडोली पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल फूलचंद ने बताया कि रेखा, नंदूभाई, नवजात बच्चे और उमराच गांव के वैन चालक पिंटू मीणा (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हंसराज मीणा को गंभीर चोटें आई हैं और उसका कोटा के एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है। फूलचंद ने बताया कि एसयूवी चालक और उसमें बैठा एक अन्य शख्स वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद चारों शव परिवार को सौंप दिए गए हैं।