फ्री मिलेगी गैस सब्सिडी ! सरकार बढ़ा सकती है उज्ज्वला योजना का बजट !
Subsidy will be available in gas cylinder

नई दिल्ली। देश में आए दिन गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में गरीब परिवार का बजट काफी बिगड़ता जा रहा है। वर्तमान में एक सिलेंडर के दाम 1 हजार रुपए से भी ज्यादा हो गए है। ऐसे में महिलाओं का रसोई खर्चा और बढ़ गया है। महिलाएं उम्मीद लगाकर बैठी है कि सरकार सिलेंडर के दाम कम करेंगे।
खबरें और भी हैं… स्वास्थ्य मंत्री की हत्या मामला : आखिर 18 मेडल जीतने वाले पुलिसवाले ने क्यों की मंत्री नब किशोर दास की हत्या? CID की टीम जांच में जुटी,पत्नी बोली- मंत्री और ASI के बीच
इसी कड़ी में सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लोगों को मुफ्त में सिलेंडर मुहैया करा रही है। सरकार के इस योजना के तहत 12 सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी भी दी जाती है। महिलाएं उम्मीद लगा रही है कि 12 गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी वित्त वर्ष के लिए बढ़ा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 100% लोगों तक इस योजना को पहुंचाने के लिए आगे भी बढ़ा सकती है।
आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई 2021 में 200 रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान किया था। ये योजना सिर्फ एक वित्त वर्ष में 12 सिलेंडर के लिए ही थी। सरकार के इस स्कीम से 9 करोड़ लोगों को फायदा हुआ। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 5812 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।
कांस्टेबल की मिली लाश , सड़क किनारे देखकर ग्रामीण भी रह गए दंग
फ्री मिलेगी गैस सब्सिडी ! सरकार बढ़ा सकती है उज्ज्वला योजना का बजट ! free gas subsidy ! Government can increase the budget of Ujjwala Yojana!