गंदी बात फेम एक्ट्रेस ने बाथटब में लगाई आग : कड़ाके की ठंड में ‘पानी के अंदर , सेक्सी पोज देख पानी-पानी हुए फैंस
Gandi Baat fame actress set the bathtub on fire: 'Inside the water' in the bitter cold, fans got watery after seeing sexy poses

Abha Paul Photos : मुंबई। XXX स्टार और गंदी बात फेम आभा पॉल इन दिनों अपनी अदाओं से इंटरनेट की सनसनी बनी हुई। सोशल मीडिया पर एक्टिव आभा आए दिन अपनी सेक्सी और हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। उनकी शेयर की फोटोज फैन्स द्वारा काफी पसंद की जाती है और लोग इसपर कमेंट्स करना भी नहीं भी भूलते हैं।
आपको बता दें कि 35 साल की आभा का करियर ज्यादा बड़ा नहीं है, फिर भी वह अपनी स्टाइल और लुक से लोगों को अपना दीवाना बना लेती है।
Urfi Javed ने फिर उतार फेंके कपड़े : लंबी चोटी लपेटकर मारे कातिलाना पोज तो ट्रोल्स बोले, ‘डायन…’
गुलाब की पत्तियों में नहाते हुए दिए किलर पोज
Abha Paul Photos: ‘मस्तराम’ और ‘गंदी बात’ वेब सीरीज से चर्चा में आईं एक्ट्रेस आभा पॉल इन दिनों सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकांउट पर बाथटबू के साथ कातिलाना तस्वीरें शेयर की है। बोल्डनेस और बेबाक अंदाज दिखाते हुए आभा ने बाथटब में ये फोटोशूट कराया है।

तस्वीरों को देखकर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ रही है। आभा पॉल बाथटब गुलाब की पत्तियों में नहाते हुए किलर पोज दे रही हैं और ब्लैक बिकिनी में आभा अपना सेक्सी अंदाज दिखा रही हैं। हसीना का ये अंदाज एकदम कातिलाना है। आभा पॉल ने गुलाब की पत्तियों से अपने बदन को ढ़क रखा है। उनकी फोटो देखकर नेटीजन्स पानी-पानी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर आभा की ये फोटो धमाल मचा रही हैं।
‘मस्तराम’ और ‘गंदी बात’ से मिली पहचान
Abha Paul Photos: बता दें कि आभा पॉल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की। उन्होंने 2005 से मॉडलिंग की और कुछ फैशन शोज में रैंप वॉक भी किया। 2006 में उन्होंने ब्यूटी पेजेंट मिस दिल्ली जीता। इस जीत के बाद उनकी किस्मत के दरवाजे खुल गए और उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

आभा पाल ने अपने जीवन में अब तक कई web-series कर चुकी हैं, जिसमें से गंदी बात काफी हिट रही थी। और आज भी लोग उस web-series को देखते हैं, और गंदी बात बेहतरीन ही इन्हें एक नई पहचान दी है।
Gandi Baat fame actress set the bathtub on fire: ‘Inside the water’ in the bitter cold, fans got watery after seeing sexy poses गंदी बात फेम एक्ट्रेस ने बाथटब में लगाई आग : कड़ाके की ठंड में ‘पानी के अंदर , सेक्सी पोज देख पानी-पानी हुए फैंस