अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गैंगस्टर गिरफ्तार : CG ब्रेकिंग – बंदूक से फायर करते हुए दबंगई का VIDEO … अब सबक सिखाने के लिए पुलिस ने वायरल किया माफी मांगने का वीडियो

Gangster Arrested: CG VIDEO firing gun

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुर्ग पुलिस पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और दबंगई के वीडियो डालने वालों पर कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक दबंग को गिरफ्तार किया गया है।और फिर उसके माफी मांगने का वीडियो बनाकर वायरल कराया गया।

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सोशल मीडिया में एक वीडियो मिला था। उस वीडियो में मथुरा नाम का आदतन अपराधी चंदन सिंह राजपूत के भाई की शादी में दो बंदूक से फायर करता हुआ दिख रहा है। इसके बाद वो कार में दबंगई दिखाते हुए जा रहा है। इतना ही नहीं उसने वीडियो में बकायदा गैंगस्टर भिलाई भी लिखा हुआ था। जैसे ही यह वीडियो दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव के पास पहुंचा तो उन्होंने क्राइम ब्रांच को एक्टिव किया।

पुलिस ने फौरन मथुरा को गिरफ्तार किया। इसके बाद खुद को गैंगेस्टर बताने वाले मथुरा ने कान पकड़ कर सभी लोगों से माफी मांगी। अब पुलिस इस वीडियो को आम लोगों तक वायरल कर रही है, जिससे लोग ऐसी गलत हरकत न करें। साथ ही पुलिस ने अपील की है कि, जिनके पास कट्टा चाकू, तलवार जैसे अवैध हथियार हैं वो भिलाई के थानों में लगे ड्रॉप बॉक्स में डालें।

ये खबर जरूर पढ़े : इंटरनेट बंद : 1 मार्च तक प्रभावित हो सकती है इंटरनेट सेवाएं, जानिए कांग्रेस सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला

जानकारी के मुताबिक मथुरा कैंप के 18 नंबर रोड में रहता है। उसके खिलाफ मारपीट, गांजा, अवैध हथियार सहित कई बड़े मामले दर्ज हैं। वो जेल भी जा चुका है। इतना ही नहीं उसकी पहुंच इतनी है कि उसने दुर्ग सेंट्रल जेल के अंदर से अपना और अपने दोस्तों के दबंगई का वीडियो बनाकर भी वायरल किया था।

CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना से महिला की मौत के बाद मचा हड़कंप ....10 दिनों से निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज, बेटा भी निकला संक्रमित

ये खबर जरूर पढ़े : सतीश कौशिक का मर्डर ! 15 करोड़ के लिए हुआ सतीश कौशिक का मर्डर? पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

ऐसे ही कई लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने एक दिन पहले ही रविवार को ऐसे ही दो लोगों को गिरफ्तार कर उनकी क्लास ली थी। इन लोगों ने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्तेदार की लायसेंसी रायफल के साथ फोटो अपलोड की थी। पकड़े गए आरोपियों में एक आदतन बदमाश है। एसपी दुर्ग ने बताया था कि आलोक सिंह उर्फ आलू निवासी कैम्प 1 और राहुल सोनकर निवासी कैम्प 1 ने जन्मदिन पार्टी पर अपने परिचित सेना से रिटायर्ड व्यक्ति व गार्ड से लायसेंसी बंदूक को लेकर फोटो खिंचाया था। बाद में इस फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड किया था। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

एयरहोस्टेस Girlfriend की बिल्डिंग से गिरकर दर्दनाक मौत, दुबई से आई थी Boyfriend से मिलने

गैंगस्टर गिरफ्तार : CG ब्रेकिंग – बंदूक से फायर करते हुए दबंगई का VIDEO … अब सबक सिखाने के लिए पुलिस ने वायरल किया माफी मांगने का वीडियो

Back to top button
close