अपराधएक्सक्लूसिवदेशब्रेकिंग न्यूज़विदेश

Gangster Deepak Boxer Arrested: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मैक्सिको से गिरफ्तार…..जल्द लाया जाएगा भारत…

Gangster Deepak Boxer Arrested

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gangster Deepak Boxer Arrested: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से जुड़े गैंगस्टर Deepak Boxer को दिल्ली पुलिस ने मेक्सिको से गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल की टीम ने एफबीआई (FBI) की मदद से दीपक बॉक्सर को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर पहली बार किसी गैंगस्टर को पकड़ा है.

VIDEO BREAKING : Sidhu Moose Wala : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, शनिवार को ही मान सरकार ने घटाई थी सुरक्षा

Deepak Boxer को जल्द लाया जाएगा भारत

Gangster Deepak Boxer Arrested टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस की कई टीमें मेक्सिको में हैं. पुलिस के मुताबिक, Lawrence Bishnoi ने ही दीपक बॉक्सर को भारत से फरार होने में मदद की थी. दीपक को एक से दो दिन में भारत लाया जा सकता है. गैगस्टर दीपक बॉक्सर Delhi स्थित सिविल लाइंस इलाके में हुई बिल्डर की हत्या में वांछित था. पुलिस को बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में दीपक की तलाश थी.

Salman Khan threat update: बाल-बाल बचे सलमान, लॉरेस बिश्नोई के मंसूबे हुए नाकाम,शार्प शूटर ने की थी हमले की कोशिश…

रवि अंटिल के नाम से बनवाया था फर्जी पासपोर्ट

Gangster Deepak Boxer Arrestedजानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर का टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था. दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. पुलिस ने बताया कि दीपक कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर 29 जनवरी 2023 को मैक्सिको भाग गया था. पुलिस ने बताया कि दीपक कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर मेक्सिको भाग गया था.

दीपक पर 3 लाख का इनाम

दीपक बॉक्सर साल 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था. 2018 में उसके गैंग पर मकोका के तहत कारवाई हुई थी और तभी से वह फरार है. इस दौरान दीपक बॉक्सर लगातार अपराध करता रहा. इस बीच दो हत्याएं, पुलिसकर्मियों पर कातिलाना हमला और मार्च 2021 में कुलदीप उर्फ फज्जा को जीटीबी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भगाकर ले जाने में पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस ने बताया कि दीपक बॉक्सर हरियाणा के गन्नौर का का रहने वाला है और उस पर तीन लाख का इनाम है.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने किया सनसनीखेज खुलासा.......

Gangster Deepak Boxer Arrested: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मैक्सिको से गिरफ्तार…..जल्द लाया जाएगा भारत…Gangster Deepak Boxer Arrested: associated with Lawrence Bishnoi gang arrested from Mexico


Back to top button
x