एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मॉल में बच्ची की मौत… किड्ज जोन में स्लाइड कर रही थी बच्ची, माता-पिता के सामने चली गई उसकी जान, देखें VIDEO

किड्स जोन में खेलते-खेलते बच्ची बेहोश हो गई. उसे तुरंत ही निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां पता चला कि उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि स्लाडिंग के दौरान बच्ची के सिर का पिछला हिस्सा जोर से नीचे टकराया, इसके कारण चोट आई और उसकी मौत हो गई. बेटी के मौत के बाद से माता-पिता बेसुध से हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माता-पिता के साथ मॉल घूमने गई बच्ची की मौत हो गई. किड्स जोन में बच्ची स्लाइडिंग से नीचे फिसल रही थी. खेलते-खेलते वो बेहोश हो गई. बच्ची को तुरंत ही निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां पता चला कि उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर ने बताया कि स्लाडिंग के दौरान बच्ची के सिर का पिछला हिस्सा जोर से नीचे टकराया. इसके कारण चोट आई और उसकी मौत हो गई. बेटी के मौत के बाद से माता-पिता बेसुध से हैं. मौत की खौफनाक घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

मामले में घाटकोपर पुलिस का कहना है कि परिवार की ओर से केस दर्ज नहीं कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को घाटकोपर इलाके के नीलयोग मॉल में बच्ची दलीशा वर्मा अपने माता-पिता के साथ घूमने गई थी. माता-पिता उसे किड्स जोन में खिलाने के लिए ले गए.

यह भी पढ़े : MMS वायरल होने पर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, LIVE आकर बोलीं – मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता…किसी से नहीं डरती

सरफेस से टकराया था सिर

सिर पर कैप लगाए बच्ची दूसरे बच्चों के साथ स्लाइडिंग से फिसल रही थी. ब्लैक ड्रैस पहने और कैप लगाए दलीशा जैसे ही फिसलकर नीचे आते है, तो सबसे नीचे आने पर उसका सिर सरफेस से टकराता है.

वहां खड़ी मॉलकर्मी तुरंत ही अपने आंखों पर हाथ रखती दिखाई पड़ती है. दलीशा को उसके माता-पिता उठा लेते हैं. थोड़ी ही देर में वो बेहोश हो जाती है. इसके बाद परेशान माता-पिता उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचते हैं.

यह भी पढ़े : देखे VIDEO : विदाई में लोट-लोटकर रोई दुल्हन, घरवालों ने किया जबरदस्ती विदा, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

डॉक्टरों ने कहा – नहीं रही दलीशा

अस्पताल पहुंचने पर माता-पिता ने डॉक्टर को पूरी बात बताई. दलीशा का चेकअप किया गया, तो उसकी धड़कने थम चुकी थीं. बेटी की मौत के बाद से दोनों की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

BIG BREAKING ट्रेन से 55 लाख का सोना चोरी, गंगानगर नांदेड़ एक्सप्रेस के A-1 कोच में मथुरा से आगरा के बीच हुई वारदात

किसी ने दर्ज नहीं कराई शिकायत

पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. ADR के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

शर्मसार :युवती से बीच सड़क में एक युवक ने सरेराह किया ‘KISSING’ …. भीड़ में किसी ने बनाया वीडियो, तो किसी ने कर दिया वीडियो वायरल, मचा बवाल

Back to top button
close