एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य
गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरातफरी
Godavari Express 6 Bogie Derailed

बीबीनगर : यहां से दर्दनाक रेल हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बेपटरी हो गई। हालांकि हादसे से किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।
Godavari Express 6 Bogie Derailed मिली जानकारी के अनुसार घटना तेलंगाना के बीबीनगर के पास की है। जहां विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलने से घटना स्थल पर पहुंची टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरातफरी Godavari Express 6 Bogie Derailed