राजधांनी में GST का छापा : अधिकारियों ने व्यापारी के ठिकाने पर मारा छापा, 1 करोड़ का टैक्स वसूला
GST raid in the raipur : officials raided the businessman's place, collected tax of 1 crore

रायपुर। टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए जीएसटी (राज्य कर) ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. इसी क्रम में विभाग के प्रमुख अधिकारियों के निर्देशन में जीएसटी प्रवर्तन की टीम ने छापा मारकर व्यापारी से लगभग 1 करोड़ का टैक्स वसूल लिया है. बता दें कि, जीएसटी (राज्य कर) की प्रवर्तन शाखा ने पुख्ता …..
ये भी देखे : 14 साल की लड़की बलात्कार : दोस्तों ने कोल्डड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
जानकारी के आधार पर महावीर ट्रांस सर्विस भनपुरी, रायपुर संस्थान में छापा की कार्रवाई की है. छापे के दौरान प्राप्त दस्तावेजों और वस्तुओं का अवलोकन करने के बाद विभाग द्वारा व्यवसाई से 99,56,000 रुपये जमा करवाई है. वहीं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप टैक्स चोरी रोकने के लिए जीएसटी विभाग द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी.
राजधांनी में GST का छापा : अधिकारियों ने व्यापारी के ठिकाने पर मारा छापा, 1 करोड़ का टैक्स वसूला
GST raid in the raipur : officials raided the businessman place, collected tax of 1 crore