एक्सक्लूसिवगुजरातब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

गुजरात चुनाव ब्रेकिंग ; मुख्यमंत्री का चेहरा कौन ? दो चरणों में होगा गुजरात का रण, 10 दिसंबर को हिमाचल के साथ आएंगे नतीजे ; पढ़ें A टू Z जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे और नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के साथ ही घोषित होंगे. पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. पहले चरण के लिए अधिसूचना 5 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की जाएगी. गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी पूरे दम खम के साथ ताल ठोंक रही है. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं.

चुनाव आयोग ने बताया है कि गुजरात में 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस बार 4 करोड़ 90 लाख 89 हजार 765 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 2 करोड़ 53 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता और 2 करोड़ 37 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं. इस बार कुल पोलिंग स्टेशन 51 हजार 782 होंगे.

चुनाव का कार्यक्रम तारीख
पहला चरण 1 दिसंबर
दूसरा चरण 5 दिसंबर
पहले चरण के लिए अधिसूचना 5 नवंबर
दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर
कुल पोलिंग स्टेशन 51 हजार 782
नतीजे 8 दिसंबर

पहले चरण में किन जिलों में होगी वोटिंग?

कच्छ, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, सूरत, नवसारी, वलसाड.

दूसरे चरण में किन जिलों में होगी वोटिंग?

बनासकंठा, पाटन, मेहसाणा, सबरकंठा, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा.

गिर फॉरेस्ट के लिए भी पोलिंग स्टेशन, यहां एक ही वोटर

आयोग ने बताया कि 33 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जो यंग पोलिंग टीम द्वारा संचालित किए जाएंगे. ये युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगा. अनोखे पोलिंग स्टेशन रहेंगे. शिपिंग कंटेनर को भी पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. पहली बार शिपिंग कन्टेनर भी पोलिंग स्टेशन के रूप में काम करेगा. गिर फॉरेस्ट के लिए एक पोलिंग स्टेशन होगा, जहां एक ही वोटर है. पोस्टल वोट के लिए चुनाव आयोग के प्रतिनिधि जाएंगे. गिर फॉरेस्ट के लिए एक पोलिंग स्टेशन होगा जहां एक ही वोटर है.

IAS Transfer List 2022 : प्रशासनिक अफसरों का तबालदला आदेश जारी, सूची 16 IAS अधिकारियों का नाम शामिल

अब तक गुजरात के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होती रही है. लेकिन इस बार का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने इस चुनावी समर में जोरदार एंट्री मारी है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं औऱ खासकर बीजेपी पर जमकर हमलावर हैं. केजरीवाल अपनी पार्टी को बीजेपी के सबसे बड़े विकल्प के रुप में पेश करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

ये खबर भी पढ़े : CG ब्रेकिंग : TI और ASI पर हमला – कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया लाठी डंडो से हमला, थाना प्रभारी और ASI समेत कई लोग हुए घायल

मुख्यमंत्री का चेहरा कौन?

वहीं मुख्यमंत्री चेहरे की बात करें तो कांग्रेस या आम आदमी पार्टी ने अभी तक किसी नाम का ऐलान नहीं किया है. वहीं बीजेपी के पास भी फिलहाल कोई बड़ा चेहरा गुजरात में नहीं दिख रहा है, जिसके बल पर चुनाव लड़ा जा सके, क्योंकि यहां भी बीजेपी मुख्यमंत्री बदलती रही है, ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है बीजेपी भूपेंद्र पटेल के चेहरे पर दांव लगाएगी. इन परिस्थितियों को देखते यह लगभग साफ है कि गुजरात में चुनाव सभी दल अपने केंद्रीय नेतृत्व के चेहरे के बल पर ही लड़ेंगे. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी चुनाव में उतरने की घोषणा कर दी है.

ये खबर भी पढ़े : मॉल में बच्ची की मौत… किड्ज जोन में स्लाइड कर रही थी बच्ची, माता-पिता के सामने चली गई उसकी जान, देखें VIDEO

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने छठी बार जीत हासिल की थी. बीजेपी ने 182 सीटों में 99 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली, जबकि अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं. गुजरात में बहुमत हासिल करने के लिए 92 सीट पर काबिज होना जरुरी है.

ये देखें VIDEO : कोरोना के खौफ से मां-बेटी ने कमरे में गुजारे ढाई साल, जब खुला दरवाजा तो सन्न रह गए लोग

#gujaratelection2022

#gujaratelection2022opinionpoll

#gujaratelection2022opinionpollinhindi

#gujaratelection2022dateinhindi

#gujaratelection2022datelist

#gujaratelection2022kabhai

#gujaratelection2022astrology

#gujaratelection2022opinionpollapp

#aapingujaratelection2022

#vidhansabhagujaratelection2022date

#gujaratassemblyelection2022

#gujaratandhimachalelection2022date

#gujaratelection2022prediction

Back to top button
close