अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पहले पत्थर से कुचला सिर… फिर जला दिया : नदी किनारे पुलिस को मिली अधजली लाश, रायपुर का रहने वाला था मृतक

half-dead body found by the police on the river bank, the deceased was a resident of Raipur

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अज्ञात लोगों ने 50 साल के अधेड़ की हत्या करके उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को जला दिया, लेकिन लाश पूरी तरह जली नहीं। राहगीरों को जब इसकी जानकारी मिली तो अधजली लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मामला जिले के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नवागांव में लोमश ऋषि आश्रम के पास पैरी नदी के एनीकेट के किनारे अधजली लाश पड़ी थी। बुधवार को इलाके के कुछ लोग नदी किनारे गए थे। जिन्होंने अधजली लाश देखी। जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शव की पहचान बसंत कुमार साहू (50) के रूप में की है। जो राजधानी रायपुर का रहने वाला था।

SDOP कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि, जिन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है, उनका अब तक पता नहीं चला है, लगातार उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि,किसी अन्य जगह पर उसकी हत्या की गई। और फिर अधेड़ की पहचान छिपाने के लिए उसे नदी किनारे लाकर जलाने का प्रयास किया गया था।

दिनदहाड़े ASI का MURDER …. युवक ने ASI DN Sahu पर किया हमला ,इलाज के दौरान हुई मौत, इलाके में दहशत का माहौल

आज का राशिफल : मिथुन, सिंह और कुंभ राशि वालों को हो सकती है धन की हानि, सभी राशियों का जानें राशिफल

पहले पत्थर से कुचला सिर… फिर जला दिया : नदी किनारे पुलिस को मिली अधजली लाश, रायपुर का रहने वाला था मृतक half-dead body found by the police on the river bank, the deceased was a resident of Raipur

Back to top button
close