VIRAL NEWSएक्सक्लूसिवखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़

हसीन जहां की LOVE STORY; परचून दुकानदार को दे बैठी थी दिल, 8 साल चली पहली शादी फिर शमी से हुआ प्यार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोहम्मद शमी अपनी हसीन जहां के साथ तकरीबन 4 साल से ज्यादा समय से साथ नहीं रह रहे हैं। हसीन इस दौरान सोशल मीडिया पर बोल्ड वीडियो और तस्वीर शेयर कर चर्चा में है तो दूसरी शमी ने उनका नाम तक नहीं लिया है। हसीन का जन्म जन्म 2 फरवरी 1980 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउरी में हुआ था। वे एक मॉडल बनना चाहती थी, लेकिन परिवार के दवाब में वो इस फील्ड में नहीं जा पाईं।

हसीन ने 2002 में पहली बार शादी की। उन्हें परचून की दुकान चलाने वाले एक युवक से प्यार हो गया था। उनका नाम शेख सैफूद्दीन था। हसीन के पिता मोहम्मद हसन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। उनकी मां हाउसवाइफ है। हसीन ने 2002 में अपने प्रेमी सैफूद्दीन से शादी कर ली थी। दोनों एक साथ 2010 तक रहें। फिर 2010 में अलग हो गए। दरअसल, हसीन आगे की पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन परिवार वाले उनके खिलाफ थे।

हसीन को पहली शादी से दो बच्चे हैं। वे फिर केकेआर की टीम के साथ जुड़ गईं। वहां वे मैदान पर अन्य लड़कियों के साथ टीम को चीयर किया करती थीं। इसी दौरान 2012 में उनकी मुलाकात तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से हुई। हसीन केकेआर की टीम में चीयरलीडर की भूमिका में थी और शमी टीम के तेज गेंदबाज थे। वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों दो साल तक डेट किया और फिर 2014 में शादी कर ली।

दूल्हे को खुश करने के लिए किया था ये काम, शादी की पहली रात में ही अस्पताल पहुंच गई दुल्हन, जानकर परिजन रह गए हैरान...

2015 में शमी और हसीन ने एक बेटी आइराह शमी को जन्म दिया। हसीन ने अपनी पहली शादी की बात शमी से छुपाई थी। बाद में जब भारतीय तेज गेंदबाज को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों बेटियों को साथ रखने के लिए कहा। हसीन इसके लिए तैयार नहीं हुई। उन्होंने बाद में अपने पति पर चीट करने सहित कई संगीन आरोप लगाए थे। उसके बाद से यह कपल अलग रह रहा है। शमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके मन में तीन बार आत्महत्या करने का विचार आया था।

रोमांस का VIDEO : मैच के दौरान रायपुर स्टेडियम में रोमांस करते दिखे कपल, क्रिकेट छोड़ प्रेमी जोड़े को ही देखने लगे दर्शक

हसीन जहां की LOVE STORY; परचून दुकानदार को दे बैठी थी दिल, 8 साल चली पहली शादी फिर शमी से हुआ प्यार


Back to top button
x